छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL : मनरेगा बनी संजीवनी, तो भुगतान ने दाने-दाने को तरसाया - mgnrega workers wages problem

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानि मनरेगा के तहत बस्तर जिले के ग्रामीण आदिवासियों को लाभ मिल रहा है. मार्च महीने से अबतक करीब 60 हजार से ज्यादा परिवारों को मनरेगा के तहत रोजगार मिला है. हालांकि मजदूरों के भुगतान को लेकर बस्तर जिले में भी समस्या बनी हुई है. पुराना भुगतान नहीं हो पाने की वजह से जिले के कई ब्लॉक के मजदूरों को परेशानी हो रही है.

मनरेगा
मनरेगा

By

Published : Dec 12, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : कोरोना महामारी की वजह से मार्च महीने में लॉकडाउन लगा. जब सभी काम धंधे बंद हो गए तो ग्रामीणों को मनरेगा का सहारा मिला. बस्तर के आदिवासी अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए भी मनरेगा संजीवनी साबित हुई. बस्तर जिले के करीब 83 हजार से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिला. प्रवासी मजदूरों को भी इस योजना का लाभ मिला. बस्तर जिले से कुल 59 हजार परिवारों ने रोजगार की मांग की थी. 83 हजार के लगभग मजदूरों को रोजगार दिया गया. मजदूरों को 43 करोड़ 76 लाख रुपए का भुगतान हुआ.

मनरेगा बनी संजीवनी

कब मिलेगी मजदूरी?

भुगतान को लेकर बस्तर जिले में भी समस्या बनी हुई है. बस्तर जिले में सैकड़ों मजदूरों को 59 लाख रुपए का भुगतान करना बाकी है. जिले की भैंसगांव ग्राम पंचायत की महिला मजदूरों को साल 2019 की मजदूरी नहीं मिली है. किसी ने 16 दिन, किसी ने 30 दिन और किसी ने 20 दिन काम किया था. कई बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किया गया है.

पढ़ें : मनरेगा के तहत काम देने में फिर अव्वल छत्तीसगढ़, लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में टॉप पर

जिले के मोंगरापाल ग्राम पंचायत के उप सरपंच ने भी अपने ही जनप्रतिनिधि और सचिव पर आरोप लगाया है. उपसरपंच का कहना है कि उनके ग्राम पंचायत में भी कई ग्रामीण मजदूरों को भुगतान नहीं हुआ है. गांव के करीब 30 से 40 मजदूरों का पिछले 3 महीनों का भुगतान बचा है.

मनरेगा के तहत विकास कार्य

आंगनबाड़ी, डबरी, तालाब गहरीकरण, नाली, कुआं, गौठान, तालाब, धान खरीदी चबूतरे, नए पंचायत भवन, मुर्गी पालन के लिए शेड, वर्मी टैंक, सड़क निर्माण और सीसी नाली के काम कराए गए.

समय पर भुगतान मिलने से खुशी

कई मजदूरों को समय पर भुगतान भी मिला है. उनका कहना है कि मनरेगा के तहत रोजगार मिलने से उन्हें बहुत राहत मिली है. हर साल यूं ही इस योजना का लाभ मिलते रहना चाहिए ताकि परिवार का अच्छे से पालन पोषण हो सके.

पढ़ें :हम मजबूर: गोद में बच्चा और पैरों में घाव लिए फिर से घर छोड़कर निकले मजदूर

दिसंबर में भुगतान की दलील

अधिकारियों का कहना है कि बस्तर के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को मनरेगा के तहत रोजगार देने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी का भी कहना है कि अब भी सैकड़ों मजदूरों को 59 लाख रुपए का भुगतान बाकी है. दिसंबर महीने तक भुगतान पूरा करने का टारगेट रखा गया है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि कई बार खाता नंबर, आधार कार्ड में गड़बड़ी और कई तकनीकी खामी की वजह से समय पर भुगतान नहीं हो पाता है.

मनरेगा के तहत हुए विकास कार्य

  • आंगनबाड़ी, डबरी, तालाब गहरीकरण
  • नाली, कुआं, गौठान, तालाब निर्माण
  • धान खरीदी चबूतरे, नए पंचायत भवन
  • मुर्गी पालन के लिए शेड, वर्मी टैंक
  • सड़क और सीसी नाली के काम

मनरेगा कई परिवार के लिए बनी संजीवनी

  • 59 हजार परिवारों ने रोजगार मांगा
  • 83 हजार मजदूरों को रोजगार मिला
  • 43 करोड़ 76 लाख रुपए का भुगतान
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details