छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तरः विश्वविद्यालय के छात्रों उच्च शिक्षा मंत्री  के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - bastar news

बस्तर विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रबंधन और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप है. इस ज्ञापन के जरिए छात्रों ने कोरोना संक्रमण की वजह से आधे में रोकी गई परीक्षा को लेकर जवाब मांगा है.

Bastar University students submitted memorandum
बस्तर विश्वविद्यालय छात्रों ने ज्ञापन सौंपा

By

Published : May 22, 2020, 1:24 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर विश्वविद्यालय छात्रों ने ज्ञापन सौंपा

जगदलपुरःदेश में फैली कोरोना महामारी के वजह से छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. संभाग के बस्तर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों छात्रों में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर छात्रों ने बस्तर विश्वविद्यालय के प्रबंधन और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप है और जनरल प्रमोशन देने की भी मांग छात्रों ने की है.

एलएलबी के छात्र मयंक नथानी का कहना है कि कोरोना महामारी के वजह से देश में भर में किए गए लॉकडाउन से विश्वविद्यालय में शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हो गई और पिछले सत्र की हो रही परीक्षा को भी आधे में ही रोक दिया गया.छात्र का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार शराब की दुकानों को खोलने के लिए समिति का गठन कर फौरन फैसला ले रही है. वहीं दूसरी ओर असमंजस की स्थिति में फंसे हजारों छात्रों के शिक्षा को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं ले रही है. जिससे छात्रों में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

परीक्षा पूरा कराने या फिर जनरल प्रमोशन की मांग
बीकॉम के छात्र भावेश चांडक ने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा की नई सत्र शुरू होने वाली है, ऐसे में पिछले सत्र को लेकर जानकारी के अभाव में छात्र दुविधा में फंसे हुए हैं. जिस पर सरकार को फैसला लेकर यह स्पष्ट करना चाहिए है कि आधे में रोकी गई परीक्षा आने वाले दिनों में क्या पूरी की जाएगी या फिर स्कूली शिक्षा की तरह विश्वविद्यालय के छात्रों को भी सरकार की ओर से जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. भावेश ने कहा कि लॉकडाउन हुए 2 महीने बीत चुके हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन परीक्षा और शिक्षा को लेकर किसी तरह के कोई जानकारी छात्रों को नहीं दे रहा है. छात्रों ने मांग की है कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए शिक्षा विभाग तारीख जारी कर रुके हुए परीक्षाओं को पूरा कराएं या फिर सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details