छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: NMDC के निजीकरण के खिलाफ मजदूरों ने खोला मोर्चा, MLA ने लगाया छलावा का आरोप - etv bharat app

NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में मजदूर यूनियन संघ और संयुक्त मजदूर संगठन ने मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने केंद्र सरकार पर बस्तर के लोगों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया.

labour-union-protest-against-privatization-of-nmdc-steel-plant-in-jagdalpur
NMDC के निजीकरण के खिलाफ मजदूरों ने खोला मोर्चा

By

Published : Sep 7, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में मजदूर यूनियन संघ और संयुक्त मजदूर संगठन ने मोर्चा खोल दिया है. स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण का लगातार बस्तर के लोग विरोध कर रहे हैं. स्टील प्लांट के मुख्य द्वार पर मजदूर यूनियन संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मजदूरों ने प्लांट में पूरी तरह से काम बंद रखा.

NMDC के निजीकरण के खिलाफ मजदूरों ने खोला मोर्चा

इस दौरान जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि केंद्र सरकार बस्तर के लोगों के साथ छलावा करने में तुली हुई है. सरकार ने पहले तो नगरनार में किसानों की 30 हेक्टेयर से भी ज्यादा जमीन ले ली. साथ ही सभी प्रभावित किसानों को प्लांट में नौकरी देने की बात कही, लेकिन निर्माणाधीन इस स्टील प्लांट में अब तक घाटे-फायदे का काम ही शुरू नहीं हुआ है. इससे पहले ही केंद्र सरकार इसका निजीकरण करने में जुट गई हैं.

विधायक रेखचंद जैन ने केंद्र सरकार पर लगया छलावा का आरोप

जगदलपुर: NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

मजदूरों ने प्लांट में काम बंद रखा

रेखचंद जैन ने कहा कि NMDC प्रबंधन ने निजीकरण के लिए हामी भर दिया है, लेकिन किसी कीमत में भी NMDC स्टील प्लांट का निजीकरण होने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. इधर संयुक्त मजदूर संगठन के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने प्लांट में काम बंद रखा.

NMDC के निजीकरण के खिलाफ मजदूरों ने खोला मोर्चा

NMDC प्लांट के निजीकरण का विरोध, सांसद ने कहा- सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे लड़ाई

राजीव शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के आह्वान पर लगातार कांग्रेस पार्टी संयुक्त मजदूर संगठन के साथ है. साथ ही यहां के प्रभावित ग्रामीणों और किसानों के साथ निजीकरण का विरोध कर रही है.उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे नगरनार NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण के पक्ष में हैं या विपक्ष में हैं.

बस्तर की जनता के साथ बीजेपी कर रही खिलवाड़

राजीव शर्मा ने कहा कि बस्तर में लगातार निजीकरण का विरोध कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के लोग इस निजीकरण के मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई हैं. ऐसे में उनको चाहिए कि बस्तर की जनता के साथ हो रहे खिलवाड़ पर अपनी भूमिका स्पष्ट करे. इस दौरान मजदूर यूनियन संघ, विधायक रेखचंद जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details