जगदलपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन था. जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक 44 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष जबीता मंडावी समेत कांग्रेस नेत्री रूकमणि कर्मा ने भी नामाकंन दाखिल किया है. सोमवार को 3 बजे तक नामांकन दाखिल का समय निर्धारित किया था, जिला पंचायत सदस्य के साथ ही जनपद सदस्य, पंच और संरपच पद के लिए जिले के सभी ब्लॉकों मे नामांकन दाखिल हुआ.
पंचायत चुनाव नामांकन के आखिरी दिन 44 प्रत्याशियों ने किया फार्म दाखिल - jagdalpur latested news
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 44 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं जिला पंचायत सदस्य के कुल 15 वार्डों के लिए 64 लोगों ने नामाकंन फार्म खरीदा है और अब तक 44 लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
बस्तर जिला निर्वाचन अधिकारी अय्याज तंबोली ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को नामाकंन दाखिल करने का अंतिम दिन था. जिला पंचायत सदस्य के कुल 15 वार्डों के लिए 64 लोगों ने नामाकंन फार्म खरीदा है और अब तक 44 लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार को समीक्षा की जाएगी और नाम वापसी के लिए अंतिम दिन 9 जनवरी को निर्धारित किया गया है. बस्तर में तीन चरण में मतदान और नतीजे आने हैं. 28 जनवरी से 6 फरवरी तक पंचायत चुनाव संम्पन्न किए जाएंगे.