जगदलपुर : देश में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष और बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकाली है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर पेट्रोल-डीजल के दामों को नियंत्रण नहीं कर पाने का आरोप लगाया.
विधायक लखेश्वर बघेल ने लगभग 60 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाल कर विरोध जताया है. विधायक ने यह साइकिल यात्रा आसना से लेकर बकावंड ब्लॉक के जैबेल तक निकाली है.
पढ़ें: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम पर फूटा गुस्सा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग
विधायक ने कहा कि एक तरफ देश कोरोना संकट की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर रही है और बढ़ती कीमतों को नियंत्रण करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है. बढ़ते दामों का सीधा बोझ आम लोगों पर पड़ रहा हैं. बघेल ने कहा कि सरकार बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं और इस पर नियंत्रण भी नहीं कर पा रही है.