छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल यात्रा

डीजल और पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. डीजल की बढ़ती कीमत से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जगदलपुर में साइकल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

lakshwar baghel protest against fuel price
साइकिल रैली में लखेश्वर बघेल

By

Published : Jun 26, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : देश में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष और बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकाली है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर पेट्रोल-डीजल के दामों को नियंत्रण नहीं कर पाने का आरोप लगाया.

विधायक लखेश्वर बघेल ने लगभग 60 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाल कर विरोध जताया है. विधायक ने यह साइकिल यात्रा आसना से लेकर बकावंड ब्लॉक के जैबेल तक निकाली है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पढ़ें: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम पर फूटा गुस्सा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग

विधायक ने कहा कि एक तरफ देश कोरोना संकट की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर रही है और बढ़ती कीमतों को नियंत्रण करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है. बढ़ते दामों का सीधा बोझ आम लोगों पर पड़ रहा हैं. बघेल ने कहा कि सरकार बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं और इस पर नियंत्रण भी नहीं कर पा रही है.

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

पिछले 2 हफ्ते में कुछ पैसे बढ़ाते-बढ़ाते पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी हो गई है, जो आम लोगों की जेब पर सीधा प्रभाव डाल रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त को लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का कांग्रेस करेगी विरोध, ट्रांस्पोर्टर्स के साथ बनाई रणनीति

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से लोग परेशान

बता दें कि इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है. वहीं पेट्रोल और डीजल 80 रुपए से ज्यादा प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details