जगदलपुर:बस्तर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव परिणाम ने कांग्रेस विधायकों को चिंता में डाल दिया है. कांग्रेस के नेता बस्तर में मिली इस हार का ठीकरा कार्यकर्ताओं पर फोड़ने में लगे हुए है. साथ ही पार्टी के नेताओं में अंर्तकलह को भी हार की वजह बता रहे हैं.
बस्तर में विधानसभा, लोकसभा, दो उप चुनाव और नगरीय निकाय में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पार्टी को पंचायत चुनाव में करारी हार मिली है. जिला पंचायत सदस्य के 15 सीटों में से 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने विजय हासिल की है. भाजपा ने जिला पंचायत में अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का रास्ता बना लिया हैं. बस्तर में कांग्रेस को मिली इस हार के पीछे का कारण नेताओं में आपसी गुटबाजी को बताया जा रहा है. हालांकि बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और बस्तर विधानसभा के विधायक लखेश्वर बघेल इस हार के लिए कांग्रेस समर्थित एक से अधिक प्रत्याशी चुनाव में खडे़ होने की वजह बता रहे हैं.