छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: स्कूल में शिक्षक एक बच्चे अनेक, कैसे संवरेगा नौनिहालों का भविष्य - जगदलपुर

बस्तर के कंगोली प्राथमिक शाला में एक शिक्षक के भरोसे 59 बच्चों को छोड़ दिया गया है. ये शिक्षक बारी-बारी से एक से लेकर पांचवीं तक की कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाता है.

स्कूल में शिक्षक एक, बच्चे अनेक, कैसे संवरेगा नौनिहालों को भविष्य

By

Published : Jul 10, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:बस्तर से लगे कंगोली में प्राथमिक शाला भी शिक्षकों के कमी से जूझ रहा है. शिक्षकों के अभाव में जहां शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. वहीं स्कूल के अन्य कार्यों के संचालन पर असर देखने को मिल रहा है.

स्कूल में शिक्षक एक, बच्चे अनेक, कैसे संवरेगा नौनिहालों को भविष्य

दरअसल, इस स्कूल में पहली से पांचवीं तक कक्षाएं संचालित की जाती हैं, जिनमें कुल 59 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इन 59 बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक है. स्कूल के हेड मास्टर का कहना है कि, 'वे बारी-बारी से सभी कक्षाओं का संचालन करते हैं. ऐसे में उन्हें काफी समस्याएं आती हैं'.

पढ़ें- SPECIAL: किताबों की टेंशन को जाइए भूल, यहां स्टडी होती है VERY COOL

बच्चों को संभालना मुश्किल- शिक्षिक

उन्होंने बताया कि, 'एक कक्षा के संचालन के दौरान बाकि कक्षाएं खाली रहती हैं. बच्चों को संभालना मुश्किल हो जाता है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ-साथ स्कूल के काम भी पूरे नहीं हो पाते हैं. कई बार जिले के शिक्षा अधिकारी को लिखित में आवेदन देकर शिक्षक की मांग करने के बावजूद अब तक किसी शिक्षक की नियुक्ती नहीं की गई है'.

बाकी विषयों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं हेड

इधर शिक्षकों की कमी पर बच्चों ने कहा कि, 'उनकी पढ़ाई आधी-अधूरी होती है. हेड मास्टर भी एक क्लास लेते हैं. और बाकि विषयों की पढ़ाई नहीं हो पाती है'.
शिक्षा विभाग के नियम के अनुसार 30 विद्यार्थियों में एक शिक्षक और 60 विद्यार्थियों में 2 शिक्षक होने जरूरी हैं, लेकिन जिले में ऐसी दर्जनों प्राथमिक शालाएं हैं, जहां एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहे हैं.

पढ़ें- किसे निपटाना चाहते हैं 'सेक्रेटरी सर', क्या है इस वाट्स एप चैट का राज?

मामले में वार्ड पार्षद का कहना है कि, 'स्कूल में शिक्षकों की कमी के साथ जर्जर भवन और परिसर मे बाउंड्रीवाल का भी अभाव है. ऐसे में वे जल्द जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराकर समस्या के निराकरण की मांग करेंगे. वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बाहर होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details