छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहर सरकार: जगदलपुर महिला सीट आरक्षित, लटके पुरुषों के चेहरे, लोगों को अच्छे काम की उम्मीद

नगर निगम जगदलपुर महापौर के लिए सामान्य महिला सीट आरक्षित होने के बाद महिला कार्यकर्ताओं में एक अलग खुशी की लहर देखने को मिल रही  है.

जगदलपुर महिला सीट आरक्षित

By

Published : Sep 18, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:नगर निगम जगदलपुर महापौर के लिए सामान्य महिला सीट आरक्षित होने के बाद एक तरफ जहां सामान्य पुरुष उम्मीदवारों में निराशा है, तो वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रही महिला कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

वीडियो.

जगदलपुर नगर निगम में 10 सालों के बाद सामान्य महिला सीट आरक्षित हुई है और इसको लेकर दोनों ही बड़ी पार्टी की महिलाएं काफी खुश हैं सामान्य महिला आरक्षित सीट की घोषणा होने के साथ ही महिला उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी की ताल भी ठोक दी है. वहीं लोगों का कहना है कि वे पिछले 15 साल से विकास की राह देख रहे हैं शायद अब कुछ भला हो जाए.

  • जगदलपुर नगर निगम महापौर के लिए दोनों ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों और दावेदारों की निगाहें टिकी हुई थीं. कयास ये लगाया जा रहा था कि जिस तरह 2004 में सामान्य महिला सीट आरक्षित हुई थी और उसके बाद 2009 के निगम चुनाव में सामान्य पुरुष सीट आरक्षित थी. 2014 में अन्य पिछड़ा वर्ग की सीट आरक्षित थी, इस बार 2019 के चुनाव में सामान्य पुरुष की सीट आरक्षित हो सकती है.
  • आरक्षण की घोषणा होने के साथ ही कई पुरुष सामान्य सीट के दावेदारों में निराशा देखने को मिली.
  • वहीं महिला सामान्य सीट होने से बीजेपी और कांग्रेस के महिला दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी के लिए ताल ठोक दी है. पिछले 2 कार्यकाल से पार्षद का चुनाव जीत रहे कांग्रेस और भाजपा के महिला पार्षदो ने भी दावेदारी पेश की है.

निराश दिखे पुरुष उम्मीदवार

वहीं कांग्रेस से प्रबल दावेदार यशवर्धन राव और राजेश चौधरी निराश नजर आए. लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के निगम सरकार के कार्यों को देखते हुए महिला सीट पर भी कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.

अरमानों पर फिरा पानी
इधर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत तो जरूर किया है लेकिन कहीं ना कहीं उनमें भी निराशा साफ देखने को मिल रहे थी. भाजपा में भी सामान्य सीट में पुरुष दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी चौड़ी थी. लेकिन सामान्य महिला सीट के घोषणा के साथ ही सबके अरमानों में पानी फिर गया.

भाजपा-कांग्रेस ने किया जीत का दावा
भाजपा का कहना है कि पिछले 5 साल कांग्रेस के निगम सरकार में कुछ विकास कार्य नहीं हुए ऐसे में इस चुनाव में उन्हें फायदा जरूर मिलेगा और भाजपा की जो भी महिला उम्मीदवार रहेगी वह यह चुनाव जरूर जीतेगी.

लोग न भाजपा से खुश न कांग्रेस से
इधर दोनों ही पार्टी के जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी जीत का दावा तो जरूर कर रहे हैं. लेकिन नगर निगम के अस्तित्व में आए 15 साल बीत चुके हैं और शहर के विकास कार्य को लेकर बात की जाए तो आम जनता दोनों ही पार्टी के कार्यकाल से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं.

महिलाओं पर लोगों को भरोसा
लोगों का कहना है कि शहर में समस्याएं आज भी जस के तस बनी हुई हैं. आज भी वार्ड वासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार सामान्य महिला सीट होने से पुरुषों की तुलना में महिला काम करने में सक्रिय होती हैं. इसलिए वह चाहते हैं कि दोनों पार्टी में से कोई भी महिला महापौर बने लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता शहर में विकास कार्य ही हो.

पढ़ें- अगर जिताऊ हुआ पैराशूट उम्मीदवार, तो उस पर भी हो सकता है विचार: टीएस सिंहदेव

कब-किसने जीता चुनाव

  • आपको बता दें कि जगदलपुर नगर निगम के 2004 में अस्तित्व में आने के बाद हुए चुनाव में भाजपा की महिला दावेदार गीतेश मल्ल ने चुनाव जीता था.
  • वहीं दूसरी बार 2009 सामान्य सीट में हुए चुनाव में भाजपा के किरण देव ने चुनाव जीता.
  • वहीं 2014 में हुए ओबीसी सीट में कांग्रेस के जतिन जायसवाल ने चुनाव जीता और अब 2018 में सामान्य महिला सीट आरक्षित हो गई है.
  • इधर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी में महिला उम्मीदवारों की कमी नहीं है. इन दोनों की काफी लंबी चौड़ी उम्मीदवारों की लिस्ट है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details