जगदलपुर: बस्तर की आदिवासी संस्कृति से पर्यटकों को परिचित कराने के लिए शुरू किए गए चित्रकोट महोत्सव से पूरे बस्तर की ख्याति देश-विदेश में पहुंच रही है. इसका प्रमाण है यह है कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक पर्यटक यहीं आते हैं. एक साल में ही देश-विदेश से आए पर्यटकों से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की आय हुई है. यह बातें चित्रकोट महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद बस्तर सांसद दीपक बैज ने कही है.
दूसरे जलप्रपातों में भी होगा मेले का आयोजन
महाशिवरात्रि पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के समापन के अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न हुए विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस वर्ष अधिक भव्य रूप में इस महोत्सव का आयोजन किया गया. जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन के जज्बे को दिखाता है. उन्होंने कहा कि यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही उच्च स्तर के खेलकूद भी आयोजित किए गए. खेलकूद में वाॅलीबाल, कबड्डी और रस्साकस्सी का आयोजन किया गया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया. उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति में मेले-मंड़ई का अलग स्थान है. अब बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेंदरी घुमर और तामड़ा घुमर जलप्रपात में भी मेले का आयोजन किया जाएगा.