छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Deepak Baij Attacks on BJP Parivartan Yatra : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से नहीं पड़ेगा कोई फर्क, अमित शाह दें आठ सवालों के जवाब : दीपक बैज - Deepak Baij

Deepak Baij Attacks on BJP Parivartan Yatra बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से पहले कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आठ सवाल पूछे हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस दौरान पूर्व की रमन सरकार को भी घेरा.दीपक बैज ने रमन सरकार के दौरान बस्तर के हालातों को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.इसी की साथ ही दावा किया कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Deepak Baij Attacks on BJP Parivartan Yatra
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 8:44 PM IST

अमित शाह दें आठ सवालों के जवाब : दीपक बैज

बस्तर :छत्तीसगढ़ में चुनावी रणभेरी बज चुकी है. आगामी 12 सितंबर को बीजेपी बस्तर के दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा का आगाज करके चुनावी शंखनाद करेगी. इस यात्रा को गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर बीजेपी को पिछले चुनाव में मुंह की खानी पड़ी थी,वो अबकी बार उसी जगह से दोगुनी ताकत के साथ चुनावी आगाज करने जा रही है. बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तीन सीटों को छोड़कर बीजेपी बाकी सीटों में परिवर्तन यात्रा लेकर जाएगी.लेकिन इस यात्रा को लेकर अब कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.परिवर्तन यात्रा से पहले पीसीसी चीफ और बस्तर सांसद दीपक बैज ने अमित शाह से 8 सवालों के जवाब मांगे हैं.

गृहमंत्री से पूछे आठ सवाल :पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आगामी 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरु होने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से पहले गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछे. अपने आठ सवालों में दीपक बैज ने बताया छत्तीसगढ़ में रमन से 15 साल और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी बस्तर के कैसे हालात थे.उन्हीं हालातों को लेकर अमित शाह से आठ सवाल पूछे जा रहे हैं. बस्तर की जनता की ओर से बस्तर के सभी मंत्री, विधायक और सभी जनप्रतिनिधि अमित शाह से सवाल पूछ रहे हैं. क्या भारतीय जनता पार्टी इन सवालों का जवाब देगी. इसके अलावा दीपक बैज ने परिवर्तन यात्रा पर कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर रही है. तो क्या यह परिवर्तन यात्रा की झीरम घाट में पहुंचेगी.

'' झीरम में परिवर्तन यात्रा के दौरान शहीद हुए शहीदों और भूमि को नमन करके निकाला जाएगा. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से छत्तीसगढ़ और बस्तर को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. परिवर्तन यात्रा करके बीजेपी ढोंग और नौटंकी कर रही है.''- दीपक बैज, पीसीसी चीफ


कांग्रेस ने बीजेपी से पूछे आठ सवाल

  1. आरक्षण विधेयक कब तक लंबित होगा?
  2. नगरनार प्लांट क्यों बेच रहे?
  3. नंदराज पहाड़ की लीज केंद्र रद्द क्यों कर रहा?
  4. एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में क्यों नहीं आ रहा?
  5. दल्ली-राजहरा जगदलपुर रेल लाइन क्यों शुरू नहीं हो रही?
  6. भारतमाला परियोजना रोड को जगदलपुर से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा?
  7. मोदी सरकार ने 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया?
  8. बस्तर की जनता से अमित शाह माफी मांगे?
BJP Parivartan Yatra Chariot : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की रथ की हुई पूजा, ओम माथुर ने नारियल फोड़कर बस्तर के लिए रथ किया रवाना
Political Equation Of Durg Sambhag: दुर्ग का दंगल ! इस संभाग से भूपेश सरकार के सबसे ज्यादा मंत्री, समझिए यहां 20 सीटों का समीकरण
CG Election Battle On Bilaspur Division: बिलासपुर संभाग पर राजनीतिक दलों की सीधी नजर, 23 की जंग में 24 सीटों का समीकरण समझिए !

कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर आरोप :15 साल तक बस्तर के आदिवासियों को छोटी-छोटी धाराओं में मासूम आदिवासियों को वर्षो तक जेल की सलाखों में बंद रखा गया था. उनकी जमीनों को कौड़ियों के दाम लूटने का षड़यंत्र रचा गया. जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के नैसर्गिक अधिकारों का हनन किया गया था. 15 सालों तक साढ़े पांच लाख से अधिक वन अधिकार पट्टों को लंबित रखा था? बस्तर में हजारों आदिवासियों को नक्सली बताकर बीजेपी की सरकार ने वर्षों से जेलों में बंद रखा था. कांग्रेस की सरकार ने उनकी रिहाई शुरू करवाया.

बीजेपी ने किया पलटवार :वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आठ सवालों पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी सरकार में है. कांग्रेस पार्टी से प्रदेश की जनता सवाल पूछ रही है. क्या हुआ उस जन घोषणा पत्र का, क्या हुआ स्थानीय स्तर पर आरक्षण बस्तर के आदिवासी को जो मिल रहा था. क्या हुआ उस 32 प्रतिशत आरक्षण का जो भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों को दिया था.

''कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार हर वर्ग के लोगों को ठगने का काम कर रही है. आज छत्तीसगढ़ के जनता के सवालों का किसी भी रीति में जवाब देने की स्थिति नहीं है. आज जनता का सामना करने की स्थिति में कांग्रेस नहीं है''-अरुण साव,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष

आपको बता दें कि बीजेपी ने बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारियां पूरी कर ली हैं.ऐसे में कांग्रेस बीजेपी के गृहमंत्री से ये सवाल कर रही थी कि जब तक प्रदेश में बीजेपी सरकार थी,तब तक बस्तर की याद क्यों नहीं आई.वहीं बीजेपी की माने तो कांग्रेस पहले अपने वादों को पूरा नहीं करने का जवाब दे,उसके बाद बीजेपी से सवाल करे.


Last Updated : Sep 11, 2023, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details