बस्तर : छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है.बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है.वहीं कांग्रेस की सूची का अब भी लोगों को इंतजार है.इसी बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीआई ने बस्तर संभाग के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.सीपीआई ने बस्तर की 7 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. साथ ही पूरे प्रदेश में 20 सीटों पर सीपीआई ने चुनाव लड़ने की बात कही है. संभाग की 5 सीटों पर CPIM और CPIM लिबरेशन का समर्थन करके चुनाव मैदान में उतरने का भी जिक्र सीपीआई ने किया है.
बीस सीटों पर सीपीआई उतारेगी उम्मीदवार : कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पंडा के मुताबिक सीपीआई के राज्य परिषद की बैठक जगदलपुर में हुई.जिसमें छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की योजना तैयार हुई है. 20 सीटों में 7 प्रत्याशियों का नाम तय किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के पहले के इस चुनाव को सीपीआई सेमी फाइनल मान रही है.सीपीआई आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ लड़ेगी.वहीं अपने साथ CPIM और CPIM लिबरेशन को लेकर चलेगी.बस्तर की पांच बची हुई सीटों पर CPIM और CPIM लिबरेशन चुनाव लड़ेगी. जिसका समर्थन सीपीआई करेगा.
''आज पहली सूची जारी किया गया है. आने वाले दिनों में दूसरा और तीसरा सूची जारी किया जाएगा.आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में आम जनता की आवाज बनकर सीपीआई के विधायक खड़े होंगे.'' रामकृष्ण पंडा,राष्ट्रीय सचिव, सीपीआई