छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel Jagdalpur Visit: जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल - दंतेश्वरी एयरपोर्ट

CM Bhupesh Baghel Jagdalpur Visit मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन के जगदलपुर दौरे पर रहेंगे. विश्व आदिवासी दिवस समारोह में सीएम आदिवासियों को लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. World Tribal Day 2023

Bhupesh baghel jagdalpur visit
सीएम भूपेश बघेल का जगलपुर दौरा

By

Published : Aug 8, 2023, 10:56 AM IST

जगदलपुर: प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचेंगे. जगदलपुर में दो दिनों तक मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है. शहर के सभी चौक चौराहों पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.

जिला अस्पताल में नेत्र विभाग का करेंगे लोकार्पण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से 3:30 बजे जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. जगदलपुर पहुंचने के बाद वे सबसे पहले सर्किट हाउस जाएंगे. इसके बाद शाम 6 बजे जगदलपुर जिला अस्पताल में नेत्र विभाग का लोकार्पण करेंगे. सीएम भूपेश जगदलपुर के दलपत सागर के नजदीक बने सेहत बाजार मिलेट कैफे का भी लोकार्पण करेंगे. सर्किट हाउस में ही सीएम रात बिताएंगे.

विश्व आदिवासी दिवस समारोह में होंगे शामिल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अगस्त को जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान बस्तरवासियों को 637 करोड़ से ज्यादा रुपयों की सौगात सीएम देंगे. जिनमें 486 करोड़ 70 लाख के 1838 कार्यों का भूमिपूजन और 150 करोड़ 32 लाख के 462 कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

CM Baghel Taunts Modi Government: राहुल की बहाली प्रजातंत्र और सत्य की जीत, एक व्यक्ति से आखिर क्यों डरी हुई है केंद्र सरकार: भूपेश बघेल
CM Bhupesh Youth Meeting Program : दुर्ग में सीएम भूपेश का युवाओं से भेंट मुलाकात, ईडी और आईटी के बहाने मोदी सरकार पर बोला हमला
Raipur News: शहरों में जलभराव को लेकर नारायण चंदेल का तंज, कहा- "हर बरसात में नगर निगम को नावों की व्यवस्था करनी चाहिए"


धूमधाम से मनाते हैं विश्व आदिवासी दिवस: छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. बस्तर के आदिवासी हर साल 9 अगस्त को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं. हाल ही में बस्तर के आदिवासी विधायक और नेता मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचे थे और मुख्यमंत्री को विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. उनके न्यौता को स्वीकार कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details