छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Baghel Reached Bastar: विश्व आदिवासी दिवस मनाने बस्तर पहुंचे सीएम बघेल, आदिवासियों को साधने की होगी कोशिश, बांटेंगे करोड़ों की सौगात - भूपेश बघेल

CM Baghel Reached Bastar बस्तर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. हर साल 9 अगस्त को यहां के आदिवासी रैली निकालकर धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं. इस साल भी पूरी तैयारी कर ली गई है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. दरअसल चुनाव लड़ने को लेकर सर्व आदिवासी समाज के रुख ने कांग्रेस और भाजपा को चिंता में डाल दिया है. अब आदिवासियों को साधने के लिए सीएम बघेल बस्तर को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं. adivasi divas

CM Baghel Reached Bastar
विश्व आदिवासी दिवस मनाने बस्तर पहुंचे सीएम बघेल

By

Published : Aug 8, 2023, 8:55 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 10:08 PM IST

विश्व आदिवासी दिवस मनाने बस्तर पहुंचे सीएम बघेल

जगदलपुर/बस्तर/रायपुर:जगदलपुर के पीजी काॅलेज ग्राउंड में 9 अगस्त का विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा, जिसमें बतौर चीफ गेस्ट सीएम बघेल भी शिरकत करेंगे. सीएम बघेल के कार्यक्रम के मद्देनजर पीजी काॅलेज ग्राउंड में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार को बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम और एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश भी दिए.

आदिवासियों को साधने की होगी कोशिश

बस्तर में अंबक चिकित्सालय का किया शुभारंभ:विश्व आदिवासी दिवस में शामिल होने के लिए मंगलवार को ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर पहुंच गए. जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. बस्तर में सीएम बघेल ने जिला अस्पताल महारानी परिसर में बने अंबक चिकित्सालय का शुभारंभ किया. साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.

विश्व आदिवासी दिवस सभी जिलों में मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित किया गया. आदिवासियों के लिए कांग्रेस सरकार पिछले पौने 5 सालों से विकास कार्य कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, लघु वनोपज सभी में सुधार आया है. यह सरकार बस्तर सहित सरगुजा में आदिवासियों के लिए विकास कार्य कर रही है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

आदिवासियों के भरोसे छत्तीसगढ़ में चल रही सरकार:सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक अरविंद नेताम ने 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सीएम बघेल ने इस पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा आदिवासियों के भरोसे छत्तीसगढ़ में सरकार चल रही है. कोई भी आदिवासी नाराज नहीं हैं. सर्व आदिवासी समाज का 2 धड़ा है. इनमें एक धड़े का रजिस्ट्रेशन है, दूसरे का है ही नहीं. वहीं आदिवासी समाज का कोई चुनावी दल नहीं है.

सीएम बघेल बस्तर को देंगे सौगात:जगदलपुर के पीजी काॅलेज ग्राउंड में 9 अगस्त को सीएम बघेल बस्तर संभाग के लोगों को विकास कार्यों की सौगात देंगे. साथ ही कई योजना के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर सहायक उपकरण भेंट करेंगे.

विश्व आदिवासी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान जिले में संचालित योजनाओं और शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए 15 विभागों का स्टॉल लगाया गया है. मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी बस्तरवासियों को देंगे. मंच पर लाभार्थियों को सामानों का वितरण भी किया जाएगा. साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. -विजय दयाराम, बस्तर कलेक्टर

सीएम प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजामात किए गए हैं. शहर में एंट्री एग्जिट पॉइंट पर विशेष चेकिंग किया जा रहा है. होटल, ढाबा, रेवले स्टेशन, बस स्टैंड इन सभी जगहों पर भी चेकिंग की जा रही है. कार्यक्रम स्थल के वेन्यू पर राजपत्रित अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है. साथ ही जिले में पर्याप्त बल तैनात किया गया है. इसके अलावा राहगीरों और ग्रामीणों के प्रवेश को देखते हुए रूट चार्ट भी तैयार है, ताकि कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों को कोई दिक्कत न हो. -जितेंद्र सिंह मीणा, बस्तर एसपी

CM Baghel Taunts Modi Government: राहुल की बहाली प्रजातंत्र और सत्य की जीत, एक व्यक्ति से आखिर क्यों डरी हुई है केंद्र सरकार: भूपेश बघेल
CM Baghel Taunt On Modi Government: अमृत भारत स्टेशन योजना पर सीएम बघेल का तंज, एयरपोर्ट की तरह चमकाकर नीलाम कर देंगे रेलवे स्टेशन
CM Bhupesh statement on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को पूरा देश सुनना चाहता है, सत्य की हुई जीत

बस्तर तय करता है सियासत का रुख:सर्व आदिवादी समाज ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में 50 सीट पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. इसके बाद से ही भाजपा और कांग्रेस में खलबली मची हुई है, क्योंकि बस्तर संभाग ही छ्त्तीसगढ़ के सियासत का रुख तय करता है. बस्तर संभाग में कुल 12 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से 11 आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं. यानी यहां आदिवासी ही भाग्य विधाता हैं. शायद इसलिए ही सीएम बघेल चुनावी साल में विश्व आदिवासी दिवस के बहाने आधिवासियों को साधने पहुंचे हैं.

आदिवासी दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर कांग्रेस और भाजपा सक्रिय हो गए हैं. दोनों ही दल खुद को आदिवासियों का हितैषी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. एक दूसरे पर आरोपों की भी बौछार कर रहे हैं. भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी दिवस सीएम हाउस और कांग्रेस भवन में मनाते हैं. जब आदिवासी लोग आदिवासी दिवस मनाएंगे, उस दिन आदिवासी दिवस कहलाएगा.

आदिवासी दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने

आदिवासी दिवस को हमारा आदिवासी समाज गौरव दिवस के रूप में मनाएगा. उसमें उत्साह का संचार होगा. वहां पर मादर बजेंगे, वहां ढोल के थाप होंगे, वहां पर नृत्य होंगे. तब लगेगा कि इस भूपेश बघेल की सरकार ने आदिवासी दिवस को गौरव दिवस के रूप में स्थापित किया है. वास्तव में तो ये दिवस कोई भूपेश बघेल की सरकार का दिवस नहीं है. ये तो विश्व आदिवासी दिवस है, उसमें कौन सा नया काम कर रहे हैं. -बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा नेता

सीएम बघेल ने किया पलटवार:सीएम हाउस में ही आदिवासी दिवस मनाने के भाजपा के आरोप पर सीएम बघेल ने पलटवार किया है. भाजपा शासन में आदिवासियों को नक्सली समझकर गोली मारने या जेल में ठूंसने का आरोप भी लगाया. साथ ही आदिवासियों से लिए अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

आदिवासियों के लिए हम लोगों ने जो काम किया है, आज प्रत्येक आदिवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. 15 साल के कुशासन में आदिवासियों को लूटा गया. उनसे उनकी जमीने छीनीं गईं. उनको शिक्षा से दूर रखा गया. इलाज से दूर रखा गया. सबसे बड़ी बात यह है कि बस्तर के आदिवासियों को नक्सली समझकर या तो गोली से भून दिया गया या जेल में ठूंस दिया गया. आज वह तमाम परिस्थितियां बिल्कुल नहीं हैं. बल्कि आजादी में सांस ले रहे हैं और विकास में लगातार शामिल भी हो रहे हैं. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बस्तर संभाग के साथ ही पूरा छत्तीसगढ़ 9 अगस्त का आदिवासी दिवस मनाएगा. जिला स्तर पर कई आयोजन होंगे तो वहीं सीएम बघेल बस्तर संभाग में सौगातों की बरसात करेंगे. हालांकि सर्व आदिवासी समाज की ओर से 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा ने कांग्रेस सहित भाजपा को भी सचेत कर दिया है. दोनों ही दल चुनावी साल में अब फूंक फूंक कर एक एक कदम रख रहे हैं.

Last Updated : Aug 8, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details