छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट : विदेश से बस्तर लौटे 17 लोगों की खोजबीन जारी, 2 पर FIR दर्ज - बस्तर स्वास्थ्य विभाग

बस्तर में विदेश यात्रा कर वापस लौटे 17 लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं 2 लोगों पर जानकारी छिपाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है.

Search for people returning from abroad continues
विदेश से लौटे लोगों की तलाश जारी

By

Published : Mar 26, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : विदेश से हवाई यात्रा कर वापस बस्तर लौटे लोगों की खोजबीन करना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस और प्रशासन की मदद से विदेश से वापस लौटे लोगों के मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है. दअरसल, बस्तर के ऐसे 17 लोगों को चिन्हाकित किया गया है, जिन्होंने जगदलपुर वापस लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी नहीं दी है.

विदेश से बस्तर लौटे 17 लोगों की खोजबीन जारी

वहीं जानकारी मिल रही है कि हाल ही में दुबई से बस्तर लौटे जगदलपुर निवासी दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने जानकारी छिपाने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. इसके अलावा दूसरे राज्य से भी जगदलपुर वापस लौटे ऐसे कई मजदूर हैं, जिन्होंने अपने वापस आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को नहीं दी है.

18 से ज्यादा लोग होम आईसोलेट किए गए

इधर प्रशासन की टीम ने अब तक 18 से अधिक लोगों को होम आईसोलेशन किया है. वहीं वर्तमान में दो संदिग्धों को डिमरापाल अस्पताल में आइसोलेटेड किया गया है. फिलहाल, बस्तर से एक भी मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details