छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: रेखचंद जैन ने 2 साल के विकास कार्यों का दिया लेखा जोखा, भविष्य की योजनाओं पर की चर्चा - सामुदायिक भवन निर्माण

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार को 2 साल पूरे होने वाले हैं. इसे लेकर जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन से ETV भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Interview of MLA Rekhachand Jain regarding development works done under MLA fund in jagdalpur
विधायक रेखचंद जैन EXCLUSIVE

By

Published : Sep 11, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने दो साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायक अपने-अपने निधि से विकास कार्य करने में जुटे हुए हैं. वहीं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के कार्यकाल का भी दूसरा साल बीतने को है. ऐसे में ETV भारत की टीम ने विधायक रेखचंद जैन से उनके विधायक निधि से किए गए विकासकार्यों को लेकर खास बातचीत की.

रेखचंद जैन ने 2 साल के विकास कार्यों का दिया लेखा जोखा

विधायक रेखचंद जैन ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ रुपए की राशि विधायक निधि में दी है, जिसमें अभी पहली किस्त 80 लाख रुपए कि राशि दी गई है. विधायक ने बताया कि इन 80 लाख रुपए में अब तक 30 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य किए गए हैं, जिनमें उनके विधानसभा में ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गए है. इनमें से पेयजल,स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, सड़क और सामुदायिक भवन के निर्माण पर विधायक निधि की राशि खर्च की गई है.

रेखचंद जैन से ETV भारत की खास बातचीत

जगदलपुर: NMDC के निजीकरण के खिलाफ मजदूरों ने खोला मोर्चा, MLA ने लगाया छलावा का आरोप

विधायक निधि से ग्रामीणों को राशन वितरित किया गया

इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में खुद से और विधायक निधि से ग्रामीणों को राशन वितरण कराया. साथ ही उन्हें ग्रामीणों की अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए भी कई विकास कार्य किए हैं.

जगदलपुर: संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 'गोधन न्याय योजना' का किया शुभारंभ

विधायक रेखचंद जैन के विकास कार्यों का लेखा-जोखा

  • विधायक ने बताया कि उनके ग्रामीण अंचलों से विकासकार्यों को लेकर कई प्रस्ताव आए हैं.
  • विधायक निधि से कार्यों को स्वीकृत करने के साथ संबंधित विभागों को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.
  • इसके अलावा कई विकास कार्य शुरू भी कर दिए गए हैं. इनमें से सबसे अधिक ग्रामीणों की सड़क और पेयजल की मांग है.
  • ग्रामीणों अंचलों में विधायक निधि से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.
  • अनलॉक के बाद स्थिति सामान्य होने के साथ ही ग्रामीण अंचलों में विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं.
  • वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी उनके विधायक निधि से कई कार्य किए जा रहे हैं.
  • कोरोना की वजह से विधायक निधि से काम कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है.
  • रेखचंद जैन ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे करोना के प्रकोप को देखते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
  • इसके अलावा समय-समय पर छोटे-मोटे आयोजन कर लोगों को करोना से सचेत किया जा रहा है.
  • इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में इस महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए ग्रामीणों को समझाइश भी दी जा रही है.
  • इसके अलावा विधायक निधि से ड्राइजोन वाले क्षेत्र में पानी टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विधायक निधि से पूरी राशि विकास कार्यों में खर्च की जाएगी.
  • कोरोना को देखते हुए जरुरत पड़ने पर स्वेच्छा अनुदान करेंगे, ताकि ग्रामीण अंचलों में विकासकार्यों में किसी तरह की कोई रुकावट न आए.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details