जगदलपुर:ओडिशा के आमगांव में कुछ दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल एक और महिला ने दम तोड़ दिया. उसे जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार की सुबह उसकी भी मौत हो गई. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 11 लोगों का इलाज जारी है. महिला की मौत की सूचना कोतवाली पुलिस ने ओडिशा पुलिस को दे दी है. कोटपाड़ पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जरूरी दस्तावेज बनाने जगदलपुर पहुंचेगी.
डिमरापाल अस्पताल में इलाज के दौरान जिस महिला की मौत हुई है, उसका नाम केले है. महिला मोरठ पाल की रहने वाली थी. ओडिशा के कोटपाड़ के पास आमगांव में 31 जनवरी की देर रात सड़क हादसा हो गया था. हादसे में बस्तर के कलचा गांव की 9 महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि 12 अन्य महिलाएं घायल थी. सभी दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ओडिशा के मुर्ताहांडी गए थे.