छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

के विजय कुमार ने संयुक्त सैनिक सम्मेलन की ली बैठक, लाल आतंक के खिलाफ बनी रणनीति - Naxalite Activities

जगदलपुर के पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में बस्तर पुलिस की अहम बैठक बुलाई गई थी. जिसमें बस्तर संभाग के आईजी समेत सातों जिलों के एसपी और बस्तर में तैनात सीआरपीएफ,एसटीएफ, बीएसएफ और सीएएफ के आला अधिकारी मौजूद रहे.

Important meeting of Bastar Police held under the chairmanship of Central Security Advisor Vijay Kumar
के विजय कुमार का बस्तर दौरा

By

Published : Mar 6, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जगदलपुर के पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में बस्तर पुलिस की अहम बैठक बुलाई गई थी. जिसमें बस्तर संभाग के आईजी समेत, सातों जिलों के एसपी और बस्तर में तैनात सीआरपीएफ,एसटीएफ, बीएसएफ और सीएएफ के आला अधिकारी मौजूद रहे.

के विजय कुमार का बस्तर दौरा

इस बैठक को संयुक्त सैनिक सम्मेलन का नाम दिया गया. जिसमें बस्तर में लंबे समय से नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों और अधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के समक्ष अपना अनुभव साझा करने के साथ बस्तर की वर्तमान स्थिति बताई. इसके अलावा इस बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो और कम्युनिटी पुलिसिंग के भी जानकारी केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने ली.

नक्सल गतिविधियों को लेकर की गई चर्चा

बस्तर आईजी ने बताया कि लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक में केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने संभाग के सभी एसपी से नक्सल गतिविधियों को लेकर चर्चा की. साथ ही सीआरपीएफ और सीएएफ और एसटीएफ के आला अधिकारियों से भी पुलिस की ओर से चलाए जा रहे हैं एंटी नक्सल ऑपरेशन की जानकारी ली.

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बस्तर पुलिस को ग्रामीणों से बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही बस्तर में नक्सलवाद पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए गर्मियों के दिनों में भी ऑपरेशन तेज किए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details