छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Weather in baster : बस्तर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत - jagdalpur latest news

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर गुरुवार को बस्तर में देखने को मिल रहा है. दोपहर के वक्त मौसम ने अचानक करवट बदली. इसके बाद बस्तर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. यह बारिश बस्तर के साथ ही सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती इलाकों में हो रही है.jagdalpur latest news

Etv Bharat
बस्तर में बारिश से सुहाना हुआ मौसम

By

Published : Mar 16, 2023, 6:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर के कई क्षेत्रों में तेज बारिश

जगदलपुर: बस्तर के कई क्षेत्रों में गुरुवार को आधे घंटे तक तेज बारिश हुई. इस दौरान तेज आंधी भी चली. आधे घंटे के बाद बारिश धीरे-धीरे कम होती गई. हालांकि अभी भी बस्तर में तेज आंधी तूफान चल रहा है. मौसम विभाग की माने तो कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. बस्तर में पिछले 3 दिनों से ही मौसम ने अपना मिजाज बदला है. आसमान में काले बादल छाए हैं.

किसानों की बढ़ी मुश्किलें :बस्तर जिले के अलग-अलग स्थानों में हल्की बारिश हो रही है.आसमान में छाए काले बादल और रिमझिम बारिश की वजह से बस्तर का तापमान गिर गया है. जिसके कारण बस्तरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन चक्रवात की वजह से बेमौसम बरसने वाले बारिश ने किसानों की चिंता पूरी तरह से बढ़ा दी है. क्योंकि किसान मार्च के महीने में टमाटर और अन्य फसल की खेती करते हैं. बीते वर्ष ऐसे ही बेमौसम बारिश ने बस्तर के किसानों के फसल को पूरी तरह से तबाह किया था.

ये भी पढ़ें- बस्तर का त्रिवेणी परिसर समर्पित नक्सलियों के बनेगा मील का पत्थर

मौसम विभाग ने किया था अलर्ट : छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व से नमी युक्त हवा का आगमन बंगाल की खाड़ी से छत्तीसगढ़ की ओर लगातार हो रहा है. यही कारण है कि 16 से 20 मार्च तक इस पश्चिमी द्रोणिका का प्रभाव बने रहने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 16 मार्च से कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की और ओलावृष्टि की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details