जगदलपुर: बस्तर के कई क्षेत्रों में गुरुवार को आधे घंटे तक तेज बारिश हुई. इस दौरान तेज आंधी भी चली. आधे घंटे के बाद बारिश धीरे-धीरे कम होती गई. हालांकि अभी भी बस्तर में तेज आंधी तूफान चल रहा है. मौसम विभाग की माने तो कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. बस्तर में पिछले 3 दिनों से ही मौसम ने अपना मिजाज बदला है. आसमान में काले बादल छाए हैं.
किसानों की बढ़ी मुश्किलें :बस्तर जिले के अलग-अलग स्थानों में हल्की बारिश हो रही है.आसमान में छाए काले बादल और रिमझिम बारिश की वजह से बस्तर का तापमान गिर गया है. जिसके कारण बस्तरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन चक्रवात की वजह से बेमौसम बरसने वाले बारिश ने किसानों की चिंता पूरी तरह से बढ़ा दी है. क्योंकि किसान मार्च के महीने में टमाटर और अन्य फसल की खेती करते हैं. बीते वर्ष ऐसे ही बेमौसम बारिश ने बस्तर के किसानों के फसल को पूरी तरह से तबाह किया था.