जगदलपुर: बस्तर में तैनात जवानों के स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए CRPF 241 बस्तरिया बटालियन ने आज बटालियन मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन (health camp organized in jagdalpur) किया. इस शिविर में रायपुर से हार्ट स्पेशलिस्ट की टीम को बुलाया गया था. जिन्होंने बस्तर में तैनात जवानों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों का भी जांच किया. उन्हें हृदय रोग से संबंधित जानकारियां दी गई.इस शिविर में जवानों के साथ ही काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीण भी इलाज कराने पहुंचे थे.
यह भी पढे़ं:सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जगदलपुर नगर निगम सख्त
हृदय से संबंधित बीमारी खतरनाक: कार्डियोलोजिस्ट डॉ एसएस मोहंती ने बताया कि "बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है. हृदय से संबंधित बीमारी काफी खतरनाक होती है, जिससे मौत का खतरा बढ़ जाता है. कई दफा ऐसा होता है कि हार्ट अटैक की वजह से मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं. ऐसे में यह इलाज जवानों और ग्रामीणों के लिए (Health camp organized for villagers and security force personnel) काफी लाभदायक है.
स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने पहुंचे ग्रामीण: सीआरपीएफ के कमांडेंट ऑफिसर ए. पद्माकुमार ने बताया कि "इस स्वास्थ्य शिविर (Health camp) से जवानों का मनोबल बढ़ेगा और जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (Jagdalpur Helth Camp) मिलेंगी. यदि जांच में किसी व्यक्ति में गंभीर बीमारी के लक्षण दिखते हैं, तो उनका बेहतर इलाज कराया जाएगा. इस शिविर में जवानों के साथ ही काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीण भी इलाज कराने पहुंचे थे."