छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती, विधायक समेत समाज के प्रमुख रहे मौजूद

जात-पात से ऊपर उठकर प्रेम और सद्भावना का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास बाबा की 264 वीं जयंती जगदलपुर में भी धूमधाम से मनाई गई. सुबह से देर शाम तक शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

Guru Ghasidas Jayanti celebrated in bastar
धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती

By

Published : Dec 18, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर के सतनामी समाज ने महान संत बाबा गुरु घासीदास की 264 वीं जयंती समारोह के मौके पर शहर के दंतेश्वरी वार्ड में स्थित जैतखाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन समेत सतनामी समाज के प्रमुख मौजूद रहे.

धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती

पढ़ें:'राम वन गमन पथ 7 राज्यों से होकर जाता है, भगवान राम पूरे भारत के हैं: प्रहलाद पटेल

7 सिद्धान्त, 42 वाणी को किया आत्मसात

गुरु घासीदास जयंती के मौके पर जैतखाम में पहले झंडा चढ़ाकर पूजा-अर्चना हुई. एकरुपता और समानता का परिचय देते हुए बाबा की जयंती मनाई गई. जयंती के मौके पर सतनामी समाज के प्रमुख नशा मुक्ति समेत 7 सिद्धांत और 42 वाणी को आत्मसात कर बाबा के बताए मूल्यों और जीवन दर्शन पर चलने का प्रण लेते हैं.

सामाजिक भवन के लिए विधायक ने की 7 लाख रु स्वीकृति

गुरु घासीदास जयंती के मौके पर सतनामी समाज ने भवन निर्माण की मांग की थी. विधायक ने 5 लाख रु की स्वीकृति दे दी है. बस्तर के सांसद दीपक बैज ने भी सामाजिक भवन के लिए 7 लाख रु देने की घोषणा की थी. विधायक ने यह राशि भी जल्द समाज को मिलने की बात कही है. समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को विधायक ने सम्मानित भी किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details