छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सली कमांडर संजू के गनमैन पूनेम राजेश ने किया सरेंडर, 3 लाख था इनाम - कांगेर वैली एरिया कमेटी

जगदलपुर में कांगेर वैली एरिया कमेटी के सचिव संजू के गनमैन पूनेम राजेश ने रविवार को बस्तर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. पूनेम राजेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति (Rehabilitation Policy of Chhattisgarh Government) से प्रभावित होकर और नक्सलियों की प्रताड़ना से तंग आकर हथियार डाले हैं. बस्तर एसपी ने सरेंडर नक्सली को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है.

Poonem Rajesh surrenders
नक्सली को दी गई प्रोत्साहन राशि

By

Published : Jul 4, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: नक्सलियों के कांगेर वैली एरिया कमेटी के सचिव संजू के गनमैन पूनेम राजेश (Gunman Poonem Rajesh) ने रविवार को बस्तर पुलिस के सामने सरेंडर किया है. सरेंडर नक्सली पूनेम राजेश पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. लंबे समय से नक्सलियों के संगठन में शामिल होकर उसने विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया था. पूनेम राजेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति (Rehabilitation Policy of Chhattisgarh Government) से प्रभावित होकर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का फैसला लिया है.

नक्सल कमांडर संजू के गनमैन ने किया सरेंडर

आत्मसमर्पित नक्सली पूनेम राजेश कांगेर वैली एरिया कमेटी का लंबे समय से सदस्य था. बस्तर एसपी दीपक झा (Bastar SP Deepak Jha) ने सरेंडर हुए नक्सली पूनेम राजेश को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही पुनर्वास नीति का लाभ भी जल्द देने की बात कही है.

कई घटनाओं में शामिल था पूनेम

एसपी ने बताया कि हाल ही में दरभा इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ (police naxalite encounter) में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष नक्सली को मार गिराया था. उसके बाद से लगातार उस इलाके में पुलिस सर्चिंग अभियान भी चला रही है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कांगेर वैली एरिया कमेटी के सचिव संजू उर्फ पंडरु का गनमैन पूनेम राजेश सरेंडर करना चाहता है. उसके बाद दरभा पुलिस से संपर्क कर पूनेम राजेश ने बस्तर पुलिस के सामने सरेंडर किया. एसपी ने बताया कि पूनेम राजेश कांगेर वैली एरिया कमेटी का सदस्य है. पिछले कई सालों से ये संगठन में जुड़कर नक्सलियों की विभिन्न गतिविधियों में शामिल था. पूनेम राजेश कई नक्सल वारदात में भी शामिल रहा है.

नक्सलियों से की कांकेर में नक्सल पीड़ितों को भूली सरकार ! 200 परिवारों की गुहार, यहां नहीं सुने तो पीएम को बताएंगे अपना दर्द

पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील

एसपी ने कहा कि दरभा एरिया में लगातार नक्सलियों की कांगेर वैली एरिया कमेटी (Kanger Valley Area Committee) कमजोर पड़ रही है. यही वजह है कि अब इस इलाके के नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस को सरेंडर नक्सली पूनेम राजेश से इस एरिया में सक्रिय नक्सलियों की कई अहम जानकारी मिली है. उसके आधार पर ही पुलिस एक बड़ा नक्सल ऑपरेशन (naxal operation) भी इलाके में चलाएगी. बस्तर एसपी ने नक्सली संगठन से अपील करते हुए कहा कि, पूनेम राजेश की तरह उस इलाके में सक्रिय सभी नक्सली मुख्यधारा से जुड़कर पुनर्वास नीति का फायदा उठाएं.

जून महीने में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने किया सरेंडर

  • 10 जून को नारायणपुर में 4 नक्सलियों ने डाले हथियार
  • दंतेवाड़ा में 11 जून को जनपितूरी सप्ताह के दौरान लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 5 नक्सलियों (जनमलेशिया सदस्य) ने किरंदुल थाने में आत्मसमर्पण किया.
  • 15 जून को दंतेवाड़ा में दरभा डिवीजन के मलागिर एरिया कमेटी के 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया.
  • 20 जून को दंतेवाड़ा में ही 1 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया.
  • 21 जून को सुकमा में 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया.
  • दंतेवाड़ा में 22 जून को 3 नक्सलियों ने हथियार डाले.
  • 26 जून को नारायणपुर में 2 नक्सलियों ने लाल आतंक का साथ छोड़ दिया.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details