छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: भूमकाल दिवस समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके - बंदी पाटा साड़ी

राज्यपाल अनुसुइया उइके दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर आ रही हैं. यहां वे भूमकाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शमिल होंगी.

governor anusuiya uikey will attend bhumkal day celebration in Bastar
राज्यपाल अनुसुइया उइके

By

Published : Feb 10, 2021, 12:08 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रही हैं. राज्यपाल दोपहर 1 बजे शासकीय विमान से जगदलपुर पहुंचेंगी. जिसके बाद वे यहां भूमकाल दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगी. वे यहां गोलबाजार स्थित जयस्तंभ चौक और गीदम मार्ग में स्थित शहीद गुंडाधुर के उद्यान में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी. इसके बाद वे शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित भूमकाल स्मृति दिवस समारोह में शामिल होंगी.

राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने प्रवास के दूसरे दिन जगदलपुर के विश्राम भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियो और विभिन्न विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. जिसके बाद दोपहर 2:30 बजे वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगी. इधर राज्यपाल के दो दिवसीय प्रवास को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली ह.

भूमकाल दिवस की 111वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी

बस्तर में हर साल 10 फरवरी को सर्व आदिवासी समुदाय शहीद गुंडाधुर की स्मृति में भूमकाल दिवस मनाया जाता है. शहीद गुंडाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल इसे मनाया जाता है. इस बार भूमकाल की 111वीं वर्षगांठ के मौके पर राज्यपाल शामिल होंगी.

राष्ट्रीय युवा चेतना कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

राज्यपाल को भेंट की जाएगी बंदी पाटा साड़ी

राज्यपाल के प्रवास के दौरान उन्हें बस्तर की परंपरागत बंदी पाटा साड़ी भेंट की जाएगी. बंदी पाटा बस्तर के वीर योद्धा गुंडाधुर ने बंदी ओलना वस्त्र पहनकर और बंदी टेकरीवाल पगड़ी धारण कर युद्ध में प्रवेश किया था. बस्तर में इसकी एक अलग पहचान है.

राज्यपाल को भेंट की जाएगी बंदी पाटा साड़ी

समाज प्रमुख भेंट करेंगे साड़ी

बंदी पाटा धुर्वा समाज का प्रमुख वस्त्र है. यह महिलाओं के लिए मान्यता से परिपूर्ण है. बंदी पाटा साड़ी की लंबाई 5 मीटर चौड़ाई में 46 इंच होती है. धुर्वा समाज के प्रमुखो के द्वारा महामहिम राज्यपाल को इस बंदी पाटा की साड़ी भेंट की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details