छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक हफ्ते के अंदर चौथी चोरी, हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस

जगदलपुर में चोरों ने एक सप्ताह में चोरी की चौथी वारदात को अंजाम दिया है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ लेने का दावा किया है.

बोधघाट पुलिस थाना

By

Published : Jul 9, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: शहर में चोरी के वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एटीएम से चोरी की कोशिश के बाद चोरों ने बीती रात शहर के बहादुरगुडा में रहने वाले दीपक पासवान के घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

वीडियो

चोरी की वारदात के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और जेवरात समेत नकद पर हाथ साफ कर दिया. घर के मालिक की सूचना के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ बोधघाट थाना में केस दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: जांजगीर चांपा: ग्रामीणों ने अपने पैसे से बनवाए शौचालय, सरपंच और सचिव डकार गए राशि

पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. बीते एक सप्ताह में चोरी और लूट का यह चौथा मामला है. वहीं अभी तक इन चारों मामलों में पुलिस को एक भी मामले में सफलता नहीं मिली है. हालांकि इस मामले के बाद सीटी एसपी ने रात में गश्ती दलों की संख्या बढ़ाने के साथ एक नई टीम गठित कर निगरानी शुदा बदमाशों को पड़कने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details