जगदलपुर: अवैध तरीके से हीरा तस्करी कर रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही 289 कैरेट का हीरा आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किया है.
हीरा की अवैध तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का हीरा बरामद - जगदलपुर न्यूज
हीरा तस्करी कर रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा राज्य से पहुंचे दो हीरा तस्कर अपने अन्य दो साथियों के साथ हीरा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से हीरे को भी जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में एक आरोपी ओडिशा का रहने वाला है जो ओडिशा से हीरे को बेचने के लिए अपने एक साथी के साथ जगदलपुर आया था और उसके अन्य दो साथी अवैध तरीके से रखे हीरे को यहां किसी सराफा व्यापारी को बेचने के फिराक में थे. पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से 289 कैरेट के इंडस्ट्रीयल हीरे को बरामद किया है, जिसकी कीमत 9 से 10 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.