जगदलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर समन्वय समिति के सदस्यों को मिलने के लिए समय नहीं देने का आरोप लगाया है. अरविंद नेताम का कहना है कि बस्तर में विकास के लिए प्रदेश सरकार ने समन्वय समिति का गठन किया है. बस्तर से वह इकलौते समिति के सदस्य हैं. समिति के गठन के बाद से उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से समिति के विषय में चर्चा करने की कोशिश की. लेकिन मुख्यमंत्री ने पिछले 6 महीने से मिलने का समय नहीं दिया.
अरविंद नेताम का कहना है कि उन्होंने समिति के विषय पर कई बार सीएम से मिलने की कोशिश की. पिछले 6 महीनों से वे लगातार मिलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें मिलने के लिए समय नहीं दिया जा रहा है. इसलिए बस्तर के विकास के लिए गठित की गई समन्वयक समिति के विषय पर वह बात नहीं रख पा रहे हैं.
बैठक में सबसे पहले इन विषयों पर होगी बात
अरविंद नेताम का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री के पास इस समिति के सदस्यों के साथ बैठक के लिए समय नहीं है, तो वे अफसरों की कमेटी बना दें. अगर कमेटी बनती है तो बस्तर के विकास के लिए सबसे पहले भ्रष्टाचार पर बात होगी. इसके अलावा भू राजस्व संहिता कानून, पेशा कानून, संविधान और पर्यावरण कानून की बात होगी. इन कानूनों का अध्ययन करके ही कमेटी बस्तर के विकास पर बात और काम कर सकती है.