जगदलपुर:बस्तर में उड़ान सेवा जल्द ही दोबारा शुरू होने वाली है. लंबे समय से ठप पड़े उड़ान योजना को दोबारा शुरू करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर आखिरकार डीजीसीए ने 72 सीटर यात्री विमान के परिचालन की अनुमति दे दी है. इधर अनुमति मिलने के बाद अब जगदलपुर एयरपोर्ट से रायपुर और हैदराबाद के लिए नियमित रूप सेवा शुरू कर दी जाएगी.
बस्तर में बहाल हुई 'उड़ान योजना डीजीसीए ने एलायंस एयर और जगदलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को ईमेल के जरिए यह जानकारी दी है. हालांकि जगदलपुर एयरपोर्ट को 3सी लाइसेंस नहीं मिल पाया है. ऐसे में 2सी लाइसेंस में ही एटीआर 72 का परिचालन किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक आगामी 28 मार्च से बस्तरवासियों को उड़ान सेवा का लाभ मिल सकेगा.
लैडिंग और टेकऑफ का होगा ट्रायल
बताया जा रहा है, डीजीसीए ने एलायंस एयर को शर्तों पर आधारित विमान परिचालन की अनुमति दी है. इसके तहत एलायंस एयर को नियमित विमान सेवा संचालन शुरू करने से पहले एटीआर 72 का लैडिंग और टेकऑफ का ट्रायल करना होगा. जानकारी मिल रही है कि यह ट्रायल 5 मार्च को होगा.
बस्तरवासियों में खुशी का माहौल
इधर, अभी से ही एलायंस एयर अब ट्रायल और नियमित विमान सेवा के संचालन की तैयारी मे जुट गया है. वहीं जगदलपुर में एलायंस एयर ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. ग्राउंड और ऑफिस स्टॉफ के साथ ही कंपनी ने एयरपोर्ट में बुकिंग काउंटर भी खोल रखा है. जानकारी के मुताबिक इस विमान में रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद आने जाने के लिए आरएसी योजना के तहत सस्ता किराया लगेगा. इसके आगे का किराया कार्मशियल होगा. इधर, बस्तर में दोबारा उड़ान सेवा बहाल होने से बस्तरवासियों में भी खुशी का माहौल है.