जगदलपुर:नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम में सोमवार शाम टेस्टिंग के दौरान कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गई. आग लगने से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की वजह फिलहाल वेल्डिंग की चिंगारी बताई जा रही है. आग को प्लांट में मौजूद फायर ब्रिगेड की मदद से बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. हालांकि आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक स्टील प्लांट एरिया में RMHS यूनिट में कुछ निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. इसी की टेस्टिंग के दौरान कंवेयर बेल्ट में आग लग गई. बताया जा रहा है कि प्लांट में उस वक्त 100 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे. जैसे ही बेल्ट में आग लगी लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी कर्मचारी जान बचाकर प्लांट के नीचे की ओर भागने लगे.