छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'लुभावने वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस, अब छूट रहे पसीने'

भाजपा ने बस्तर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने मौजूदा सरकार को किसान विरोधी बताया है.

By

Published : Feb 22, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

बस्तर में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन
बस्तर में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन

जगदलपुर : राज्य सरकार पर किसान विरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने बस्तर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरण देव के साथ ही भाजपा के सभी स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. धरना पर बैठे पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि, 'लोक लुभावन वादे करके कांग्रेस सत्ता में तो आ गई, लेकिन वादे पूरे करने में अब उनके पसीने छूट रहे है'.

बस्तर में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन

पूर्व सांसद ने अपने बयान में यह भी कहा कि, 'इस बार तो हद ही हो गई, दिवालिया हो चुकी सरकार पहले तो धान खरीदी में देरी की, इसके बाद बारदाने का बहाना बनाकर किसानों का धान लेने में आनाकानी करने लग गई. इसके चलते पूरे प्रदेश भर के 25 प्रतिशत किसान अपना धान ही नहीं बेच पाए. जब किसानों ने सड़क पर उतरकर सरकार के लापरावाही के विरोध मे प्रदर्शन किया तो उन पर लाठियां भांज दी'.

एक दिवसीय धरना प्रर्दशन

दिनेश कश्यप ने कहा कि, 'भाजपा किसानों की पार्टी है, इसलिए किसानों का दर्द महसूस करते हुए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर रही है. यह एक प्रकार से कांग्रेस को चेतावनी दी है कि वो किसानों से वादा खिलाफी न करें, किसानों का एक एक धान खरीदें यदि प्रदेश सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह प्रदर्शन मात्र एक आगाज है. आने वाले समय मे सड़क से लेकर सदन तक भाजपा इसका पूरजोर विरोध कर आंदोलन करेगी'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details