जगदलपुर: फर्जी तहसीलदार और राजस्व अधिकारी बनकर लोगों से उगाही करने वाले दो शख्स को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी शासकीय चालान की रसीद बुक बनाकर दुकानदारों ,व्यापारियों और शादी ब्याह वाले घर से चालान के नाम पर उनसे रुपये की उगाही कर रहे थे. दोनों आरोपी में से एक आरोपी जगदलपुर तहसीलदार का फर्जी आईडी कार्ड बनाकर व्यापारियों को डरा धमका कर वसूली करता था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को शहर के कुम्हारपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से फर्जी तहसीलदार का आइकार्ड, सरकारी चालान लेटर, जाली रसीद बुक और 5 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं.
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर के मेटगुड़ा इलाके में रहने वाले जीत रक्षित और कुम्हार पारा के रहने वाले शहबाज खान दोनों ही आरोपी लॉकडाउन के दौरान फर्जी तहसीलदार का आइकार्ड बनाकर व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं. शहर के संजय बाजार, आड़ावाल, सेमरा और अन्य जगहों में स्थित व्यापारिक संस्थानों और किराना दुकानों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने की धमकी देकर उनसे 2-2 हजार रुपये वसूल लिया करते थे. उसके बदले फर्जी चालान का रसीद थमा दिया जाता था.
रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग से मंगाए चाकू को करवाया जमा, खरीदारी में 69 बच्चे थे शामिल