जगदलपुर : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया. जगदलपुर और दरभा ब्लॉक के मतदाताओं ने जागरुकता दिखाते हुए मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जगदलपुर में मतदान का प्रतिशत 84 तो वहीं दरभा में मतदान का प्रतिशत 79 रहा. वहीं दोनों ब्लॉक का कुल मतदान 81.05 प्रतिशत रहा.
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : जगदलपुर और दरभा ब्लॉक में हुआ 81.05 प्रतिशत मतदान - दरभा पंचायत चुनाव
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
अब तक जगदलपुर ब्लॉक के 48 मतदान दल और दरभा ब्लॉक के 29 मतदान दल बूथों में ही मतगणना करवाकर वापस लौट चुके हैं. वहीं कई मतदान केंद्रों में मतगणना जारी है. बुधवार सुबह तक सभी जगह के नतीजे सामने आ जाएंगे.
कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई : रावटे
उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोकुल रावटे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है. रावटे ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में ओवर ऑल मतदान का प्रतिशत 81.05 रहा है.