जगदलपुर: भारत में मंगलवार रात को ईद का चांद दिखाई दिया, जिसके बाद बुधवार 5 जून को पूरे भारत में ईद मनाई जा रही है. वहीं बस्तर में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लग कर ईद उल फितर की बधाई दी.
बस्तर के लोगों ने दुआ में मांगी नक्सलवाद से निजात, मना रहे हैं ईद - eidulfitr
30 दिनों तक रोजा रखने के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह तलाह की इबादत की और देश में अमन चैन बने रहने के साथ बस्तर में नक्सलवाद से निजात मिलने की भी दुआएं मांगी.
30 दिनों तक रोजा रखने के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह तलाह की इबादत की और देश में अमन चैन बने रहने के साथ बस्तर में नक्सलवाद से निजात मिलने की भी दुआएं मांगी.
समाज के लोगों ने आज सुबह से ही शहर के ईदगाह में एक साथ नमाज अदा की. लोगों के मुताबिक रमजान शरीफ में 1 महीने तक रोजा के बाद आज अल्लाह ताला से फरियाद की जाती है. सभी मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करते हैं और गले लगकर एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं.
वहीं ईद के मौके पर जगदलपुर के विधायक समेत स्थानीय जनप्रतिनियों ने ईदगाह पहुंचकर सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी है.