जगदलपुर:देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया. छत्तीसगढ़ में भी भारत बंद का असर दिखा. प्रदेश कांग्रेस के अलावा शहर के तमाम संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी. जगदलपुर के मुख्य बाजारों को किसानों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बंद करवाया. बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन किया. सुबह से ही शहर के सभी संस्थान बंद रहे. नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के मजदूर संगठन ने किसानों के समर्थन में कुछ घंटों तक अपना काम बंद रखा. हालांकि इमरजेंसी सेवा, पेट्रोल पंप और यात्री बस सेवा पूरी तरह बहाल रही.
बंद के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि बिल की निंदा की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है और उन्हें किसानों के दर्द से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जब किसान अपना हक मांग रहें हैं तो वहीं केंद्र सरकार बैठक करने में व्यस्त है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कह कर उनके साथ छलावा कर रही है.