जगदलपुर: आज विजयादशमी के अवसर पर पूरे देश में दशहरा पर्व मनाया जा रहा है. बस्तर एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं और बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सुरक्षा बल के जवानों के साथी उनके शस्त्र होते हैं. इस लड़ाई में सुरक्षा बल के जवानों की मदद अत्याधुनिक हथियार करते हैं. जिनकी मदद से हमारे जवान नक्सल प्रभावित इलाकों में डटकर नक्सलियों का सामना करते हैं. इसलिए आज दशहरा के अवसर पर हर साल पुलिस द्वारा आधुनिक हथियारों की पूजा की गई.
जगदलपुर के पुलिस लाइन में शस्त्रों की पूजा: विजयदशमी पर्व के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस साल भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. बस्तर पुलिस ने अपने अत्याधुनिक हथियारों को रखकर पूजा किया. शस्त्र पूजा के साथ ही हवन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. कार्यक्रम पूरा होने के बाद बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने पुलिस अधिकारियों के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया. इस दौरान उन्होंने बस्तर में सुख शांति की कामना के साथ लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.