छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dussehra 2023 In Bastar: जगदलपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा, दंतेश्वरी मां से बस्तर में शांति का मांगा आशीर्वाद ! - बस्तर में सुख शांति की कामना

Dussehra 2023 In Bastar जगदलपुर के रक्षित केंद्र में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की गई. बस्तर पुलिस के सभी अत्याधुनिक हथियारों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद हवन किया गया. इस दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी समेत पूरा पुलिस महकमा मौजूद रहा. इस मौके पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर में सुख शांति की कामना के साथ लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं. Shastra Puja On Dussehra In Jagdalpur

Jagdalpur shashtra Pooja
बस्तर पुलिस ने की शस्त्र पूजा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 5:20 PM IST

जगदलपुर में आईजी सुंदरराज पी ने की शस्त्र पूजा

जगदलपुर: आज विजयादशमी के अवसर पर पूरे देश में दशहरा पर्व मनाया जा रहा है. बस्तर एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं और बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सुरक्षा बल के जवानों के साथी उनके शस्त्र होते हैं. इस लड़ाई में सुरक्षा बल के जवानों की मदद अत्याधुनिक हथियार करते हैं. जिनकी मदद से हमारे जवान नक्सल प्रभावित इलाकों में डटकर नक्सलियों का सामना करते हैं. इसलिए आज दशहरा के अवसर पर हर साल पुलिस द्वारा आधुनिक हथियारों की पूजा की गई.

जगदलपुर के पुलिस लाइन में शस्त्रों की पूजा: विजयदशमी पर्व के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस साल भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. बस्तर पुलिस ने अपने अत्याधुनिक हथियारों को रखकर पूजा किया. शस्त्र पूजा के साथ ही हवन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. कार्यक्रम पूरा होने के बाद बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने पुलिस अधिकारियों के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया. इस दौरान उन्होंने बस्तर में सुख शांति की कामना के साथ लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.

"बस्तर संभाग के अधिकारी, सुरक्षाबल और उनके परिवारों की सुरक्षा शांति के लिये मां दुर्गा और माता दंतेश्वरी देवी की विशेष पूजा अर्चना की गई. जिस प्रकार से बस्तर में देवियों का आशीर्वाद रहा, ठीक उसी प्रकार से आगे भी रहेगा. बस्तर पुलिस निरंतर आगे बढ़ती जाएगी. जिससे बस्तर में शांति के साथ ही विकास को गति मिलेगी." - सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज

Shastra Puja On Dussehra In Raipur: रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा, शहर में 70 जगहों पर होगा रावण दहन
Dussehra 2023: दशहरा में भूलकर भी न करें ये काम वरना होगी परेशानी
Bastar Dussehra Mavli Parghav: बस्तर दशहरा की मावली परघाव रस्म पूरी, दंतेवाड़ा से मावली देवी की डोली और छत्र का हजारों लोगों ने किया स्वागत

इसलिए मनाया जाता है दशहरा: असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे के इस पर्व को विजयादशमी के नाम से जानते हैं. मान्यता यह भी है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का भी वध किया था. इसलिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का विशेष महत्व रहता है. यह परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 24, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details