जगदलपुरः छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों सहित बस्तर में भी धान खरीदी का मुद्दा गरमाया हुआ है. किसानों के साथ-साथ अब बीजेपी भी जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन कर रही है और सभी पंजीकृत किसानों से धान खरीदने की मांग सरकार से कर रही है.
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की सरकार को हिदायत जगदलपुर में बीजेपी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर केशकाल में किसानों के साथ हुए लाठीचार्ज की घटना की निंदा की है. साथ ही प्रदेश सरकार से धान खरीदी की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर सरकार को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
पूर्व सांसद ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप
बस्तर के पूर्व सांसद और लैम्पस अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि 'राज्य सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं और धान खरीदे जाने की मांग सरकार से कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से केशकाल में किसानों पर बर्बता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया है बीजेपी इसकी घोर निंदा करती है और सरकार के इस रवैये के खिलाफ जल्द ही किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने की बात कही है.' पूर्व सांसद ने कहा कि 'राज्य सरकार साजिश के तहत बारदानों की कमी जैसे बहाने बनाकर किसानों का धान नहीं खरीद रही है.'
धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग
पूर्व सांसद ने कहा कि 'केंद्रों में कई तरह के नियम बताकर किसानों के धान को रिजेक्ट किया जा रहा है, जो गलत है. सरकार के इस रवैये के खिलाफ बीजेपी लगातार बस्तर जिले के अलग अलग ब्लॉकों में किसानों के साथ एक दिवसीय धरना प्रर्दशन कर सरकार को चेतावनी देना चाह रही है.' साथ ही उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए बारिश को देखते हुए धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की है.