छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में गूंजा जापानी बुखार का मुद्दा, मिले ये निर्देश - निर्देश

बीमारी के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ विभाग को अर्लट रहने के साथ अस्पतालों और स्वास्थ केन्द्रों में पर्याप्त सुविधा रखने के दिशा-निर्देश स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिये गये.

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक

By

Published : Jun 29, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: शहर के कमिश्नर कार्यालय में शनिवार को बस्तर विकास प्राधिकरण की दूसरी बैठक हुई. स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में बस्तर संभाग में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा के साथ ही बस्तर में तेजी से बढ़ते जापानी बुखार पर भी चर्चा की गई. इस बीमारी के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ विभाग को अर्लट रहने के साथ अस्पतालों और स्वास्थ केन्द्रों मे पर्याप्त सुविधा रखने दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये.

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में गूंजा जापानी बुखार का मुद्दा

अध्यक्ष ने ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ शिविर लगाकर ग्रामीणों के जांच के निर्देश दिये. लगभग 2 घंटे तक चली बैठक में संभाग के ग्रामीण अंचलों में मुलभूत सुविधाओं को दूरूस्त करने के साथ स्वीकृत कार्यों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को मिले. प्राधिकऱण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि बैठक में अधिकारियों को स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण के मूलभूत सुविधा पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिये गये है. अगली बैठक में बस्तर के चहुमूखी विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. इसके अलावा अब साल में 4 बार प्राधिकरण की बैठक हो, इस पर भी सहमति बनी है.

विकास कार्यों पर चर्चा
सांसद दीपक बैज ने कहा कि बैठक में शासन स्तर के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों पर चर्चा की गई. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा बस्तर प्राधिकरण के पैसे को बाहर उपयोग किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. विकास कार्यों में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण के सारे पैसे बस्तर के विकास पर ही खर्च किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details