जगदलपुर: बस्तर संभाग में जापानी बुखार के साथ ही डेंगू ने भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. बता दें कि जिले में 6 डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें 5 साल की एक मासूम भी शामिल है.
बस्तर में जापानी बुखार के बाद फैला डेंगू जानकारी के मुताबिक सभी मरीजों को डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है और स्थिति सामान्य बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज मे डेंगू के जांच के लिए रोजाना 5 से 7 मरीज पहुंच रहे हैं और इन मरीजों की वायरोलॉजी लैब के माध्यम से जांच की जा रही है. इधर डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में भी हडकंप मच गया है.
मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त है सुविधा
जिला प्रशासन ने स्वास्थ विभाग को डेंगू से निपटने और सर्तकता बरतने के आदेश दिये हैं. वहीं बस्तर कलेक्टर ने दावा किया है कि स्वास्थ विभाग के पास डेंगू से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त सुविधा के साथ संसाधन भी हैं.
बढ़ने लगा है डेंगू का प्रकोप
बता दें कि चार दिन पहले बीजापुर जिले की एक तीसरी कक्षा की छात्रा नेहा वांचम की डेंगु से मौत हो गई थी, जिसके बाद से लगातार डेंगु के पॉजिटिव मरीजों के आंकडे़ सामने आ रहे हैं. इधर जापानी बुखार के साथ-साथ डेंगु का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले के स्वास्थ्य विभाग को अर्लट रहने का निर्देश दिया गया है.