जगदलपुर: शहर से लगे नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट (NMDC) में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक ठेकेदार से 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है, जिसपर ठेकेदार ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री, बस्तर एसपी और डीजीपी से शिकायत की है.
ठेकेदार से 50 लाख रुपये की मांग ठेकेदार ने अपने आवेदन में लिखा है कि 12 से 15 व्यक्ति दिन दहाड़े प्लांट के कार्यक्षेत्र में घुसे और खुद को नक्सली बताकर उनसे 50 लाख की डिमांड करने लगे. साथ ही काम बंद करने की चेतावनी भी दी. पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. इधर पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए मिली ठेकेदार की शिकायत के बाद बस्तर एसपी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
6 अक्टूबर की है घटना
बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए दुर्ग के एक ठेकेदार विनायक राव घोमड़े की शिकायत मिली, जिसमें उन्होंने 6 अक्टूबर को उनके प्लांट के भीतर चल रहे सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र में 12 से 15 अज्ञात व्यक्ति, जो अपने आपको नक्सली बता रहे थे, उन्होंने ठेकेदार से 50 लाख की डिमांड की और काम बंद करने की चेतावनी दी. जिसके चलते ठेकेदार ने बस्तर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. एसपी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद इस मामले की जांच की गई. प्रथम दृष्टया पाया गया है कि ठेकेदार को किसी नक्सली ने नहीं धमकाया है. उन्होंने बताया कि दो पक्षों में पैसे लेनदेन को लेकर आपस में विवाद के चलते दूसरे पक्ष की ओर से नक्सली बताकर 50 लाख रुपए की डिमांड करने की जानकारी मिली है. एसपी ने कहा कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जगदलपुर: एक मात्र डायलिसिस टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की बढ़ी परेशानी
ठेकेदार ने की सुरक्षा की मांग
बस्तर एसपी का कहना है कि प्लांट के भीतर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रखी जाती है, ऐसे में दिनदहाड़े नक्सलियों का पहुंचना संभव नहीं है. हालांकि ठेकेदार की शिकायत के आधार पर उन 12 अज्ञात व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी ने यह भी बताया है कि आवेदन में ठेकेदार ने सुरक्षा की भी मांग की है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही ठेकेदार को सुरक्षा देने की बात एसपी ने कही है.