जगदलपुर:अमृत मिशन योजना के तहत बनाई जा रही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की योजना अधर में है. शहर के 11 नालों का पानी दलपत सागर और इंद्रावती नदी में ना जाए इस उद्देश्य से ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है. लेकिन इसके निर्माण का काम कछुआ गति से चल रहा है. नगर निगम 54 करोड़ रुपये की लागत से बालीकोंटा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा रहा है. सालों पुरानी मांग को पूरा करते हुए नगर निगम ने इस काम को तो शुरू करवा दिया है. लेकिन काम समय पर पूरा होगा इसकी कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.
2 साल के अंदर ट्रीटमेंट प्लांट पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन कंपनी डेढ़ साल में अब तक केवल 30 फीसदी काम ही पूरा कर पाई है. यह काम कब तक पूरा होगा इसे लेकर कंपनी के कर्मचारी चुप्पी साधे हैं.
पढ़ें-दलपत सागर प्रबंधन समिति के देखरेख में होगा सरोवर का उत्थान