जगदलपुर: धान के मुद्दे पर भूपेश सरकार और केंद्र के बीच घमासान जारी है. अब एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने बड़ा बयान दिया है. सांसद दीपक बैज ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बस्तर का धान नहीं खरीदती तो हम बस्तर की गिट्टी भी नहीं देंगे.
बस्तर का चावल नहीं, तो यहां की गिट्टी भी नहीं : दीपक बैज - central government
कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है कि 'अगर बस्तर का चावल नहीं, तो बस्तर की गिट्टी भी नहीं'.
बस्तर का चावल नहीं तो बस्तर का गिट्टी भी नहीं
सांसद दीपक बैज ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 'बस्तर का चावल नहीं तो बस्तर का गिट्टी भी नहीं'. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज वे सड़क पर बोल रहे हैं, कल वो सदन में बोलेंगे.
बता दें कि इसके पहले मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने धान न खरीदने पर कोयला न देने की बात कही थी. इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं. वहीं अब इस मामले में कांग्रेस आंदोलन का रुख अपना रही है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST