Congress Candidates In Bastar: बीजेपी की लिस्ट में जनता से रिजेक्टेड चेहरे, कांग्रेस ने विनिंग कैंडिडेट उतारे: पीसीसी चीफ दीपक बैज - बस्तर सांसद दीपक बैज
Congress Candidates In Bastar छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों को लेकर पत्ते खोल दिए हैं. 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कांग्रेस ने जारी कर दी है. इस पर बयानों का सिलसिला जारी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने अपनी सूची में विनिंग कैंडिडेट को उतारा है. जबकि कांग्रेस ने जनता से नकार दिए चेहरों को मौका दिया है.Baij Says List Of Congress candidates is better
बस्तर: छत्तीसगढ़ चुनाव में टिकटों की घोषणा के साथ सियासी घमासान तेज हो गया है. सभी पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को बेहतर बता रहे हैं और जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से रविवार को 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. इस लिस्ट को कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बेहतर बताया है. बस्तर संभाग की बात करे तो बस्तर की 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों को ऐलान किया है. जबकि जगदलपुर सीट पर अभी तक कांग्रेस ने किसी भी कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है. बस्तर सांसद दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.
दीपक बैज का दावा, बस्तर की सभी 12 सीटें जीतेंगे: दीपक बैज ने दावा किया कि कांग्रेस बस्तर की सभी 12 सीटें जीतेगी. कांग्रेस से जिसको भी टिकट मिला है. वही सबसे बेस्ट उम्मीदवार हैं.
"कांग्रेस पूरी प्रक्रिया के तहत टिकटों की घोषणा करती है. टिकट वितरण पर अलाकमान की सीधी नजर है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जल्दबाजी में अपनी टिकट घोषित कर अपना ही नुकसान कर लिया है. बस्तर की सबी 12 सीटों पर दोबारा कांग्रेस जीतने वाली है. भारतीय जनता पार्टी ने जिन चेहरों को मौका दिया है वे 2018 के विधानसभा चुनाव में हार चुके हैं. जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया था. बीजेपी की तरफ से बंद कमरे में बड़े नेता अमित शाह टिकट तय कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं को भी यह नहीं पता कि किसे टिकट मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी गुटबाजी से जूझ रही है. जिसका फायदा कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिलेगा.": दीपक बैज, पीसीसी चीफ
छविंद्र कर्मा ने टिकट मिलने पर जताई खुशी: दंतेवाड़ा से विधायकी के लिए छविंद्र कर्मा को इस बार कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. छविंद्र कर्मा ने टिकट मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि मेरी माता जी का उम्र हो गया है. उनकी सेहत का ख्याल रखना है. इसलिए मैं उनके आदेश से चुनाव लड़ रहा हूं. दंतेवाड़ा की जनता का पूरा साथ मिलेगा. बीजेपी की तरफ से कोई चुनौती नहीं है.
दीपक बैज और छविंद्र कर्मा के बयान पर अब तक बीजेपी नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि विनिंग कैंडिडेट के दीपक बैज के दावे पर बीजेपी क्या पलटवार करती है.