छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के दिन घर से निकला था युवक, इंद्रावती नदी में मिली लाश - युवक का शव बहता हुआ मिला

इंद्रावती नदी के किनारे रविवार की दोपहर एक युवक का शव बहता हुआ मिला. युवक दो दिनों से घर से लापता था.

dead body of young man found in Indravati river
इंद्रावती नदी में मिली लाश

By

Published : Feb 23, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : इंद्रावती नदी के किनारे रविवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने शव को नदी में बहता देख मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस की टीम ने मछुआरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला.

इंद्रावती नदी में मिली युवक की लाश

युवक की पहचान प्रतापगंज पारा निवासी अनुराग शर्मा के रूप में हुई है. जो पिछले दो दिनों से घर से लापता था. युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच मे जुट गई है.

मृतक की फोटो

युवक दो दिन पहले महाशिवरात्रि के दिन घर से निकला था. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस युवक की तलाश में लगी हुई थी. रविवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का शव नदी में बहते हुए देखा गया है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि 'युवक की मौत नदी में डुबने की वजह से हुई है. यह आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक के मौत का असल कारण पता चल पायेगा'

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details