जगदलपुर : इंद्रावती नदी के किनारे रविवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने शव को नदी में बहता देख मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस की टीम ने मछुआरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला.
युवक की पहचान प्रतापगंज पारा निवासी अनुराग शर्मा के रूप में हुई है. जो पिछले दो दिनों से घर से लापता था. युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच मे जुट गई है.