जगदलपुर: शुक्रवार को बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 3 जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में लाया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा.
नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव में एरिया डोमिनेशन पर निकली सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था. नक्सलियों द्वारा अचानक किए गए हमले में सीआरपीएफ 199 बटालियन के 3 जवान गोली लगने से शहीद हो गए थे.