छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर मुठभेड़: शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को लाया गया जगदलपुर - बीजापुर मुठभेड़

शुक्रवार सुबह भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव में एरिया डोमिनेशन पर निकली सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था. नक्सलियों द्वारा अचानक किए गए हमले में सीआरपीएफ 199 बटालियन के 3 जवान गोली लगने से शहीद हो गए थे.

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को लाया गया जगदलपुर

By

Published : Jun 28, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: शुक्रवार को बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 3 जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में लाया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा.

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को लाया गया जगदलपुर

नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव में एरिया डोमिनेशन पर निकली सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था. नक्सलियों द्वारा अचानक किए गए हमले में सीआरपीएफ 199 बटालियन के 3 जवान गोली लगने से शहीद हो गए थे.

पढ़ें- VIRAL VIDEO : नक्सली और ग्रामीण के बीच सेतू न जाए टूट, दे रहे रोजगार का प्रलोभन

मुठभेड़ में दो बच्चियां गोली का शिकार
शहीद जवानों के नाम ओपी साझी, महादेव पाटिल और मदनलाल है. वहीं इस मुठभेड़ में नक्सलियों की गोली से एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची घायल हो गई. घायल को गंभीर अवस्था में बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details