जगदलपुर: कोरोना संकट ने इन डेढ़ महीनों में जाने कितने रंग दिखाए हैं. किसी ने मीलों का सफर पैदल ही तय किया, तो कोई भूख से मर गया. संकट की इस घड़ी में कोई अकेला रह गया तो कई लोगों को भरपूर मदद मिली. एक वाकया जगदलपुर में भी देखने को मिला, जब एक पिता को उसकी बेटी ने मुखाग्नि दी.
जगदलपुर: बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, किया अंतिम संस्कार
जगदलपुर में दो बेटियों ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. लॉकडाउन की वजह से बेटा घर नहीं आ पाया तो बहनों ने चाचा को वीडियो कॉल पर अंतिम दर्शन कराए. दोनों बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया और बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी.
जगदलपुर शहर के विजय वार्ड में रहने वाले 50 वर्षीय फतेह सिंह की बीमारी से शनिवार देर रात मौत हो गई. फतेह सिंह की दो बेटियां प्रज्ञा सिंह और रानी सिंह हैं. उनके भाई और भतीजे यूपी में रहते हैं. फतेह सिंह के निधन के बाद समस्या यह आई कि उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा. तब बेटियों ने आगे बढ़कर यह जिम्मा उठाया. दोनों बेटियों ने अपने पिता को कंधा ही नहीं दिया बल्कि बड़ी बेटी ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की प्रकिया पूरी की.
अंतिम संस्कार से पहले मृतक के रिश्तेदारों और भाई को वीडियो कॉलिंग के जरिए से अंतिम दर्शन भी करवाया गया. मृतक फतेह सिंह लंबे समय से जगदलपुर में ही रहते हुए होम्योपैथी डॉक्टर के तौर पर सेवा दे रहे थे. बेटियों ने पिता का अंतिम संस्कार किया जाना आज पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा.