छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएसपी और थाना प्रभारी ने चाट ठेला संचालक का क्यों किया सम्मान ? - मिशन सिक्योर सिटी

इन दिनों पुलिस क्राइम कंट्रोल के लिए लोगों को सीसीटीवी कैमरे लगाने को जागरूक कर रही है. जगदलपुर के अनुपमा चौक पर एक ठेले वाले ने अपने ठेले में सीसीटीवी लगा रखा था, यह देख पुलिस अधिकारियों ने उसे सम्मानित किया.

Honored handcart operator
सम्मानित होता ठेला संचालक

By

Published : Sep 10, 2021, 8:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : अपराध का तरीका हाइटेक (hi-tech) हो रहा है. इसलिए बस्तर पुलिस भी समय के साथ हाइटेक होने लगी है. अपराधियों पर लगाम कसने के लिए अब पुलिस मिशन सिक्योर सिटी में जुट गई है. इसी अभियान के तहत सीएसपी हेमसागर सिदार और कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने शहर के एक गुपचुप चाट विक्रेता को बुके और स्मृति चिह्न (Bouquets and souvenirs) देकर सम्मानित किया. दरअसल, सीएसपी और कोतवाली टीआई पेट्रोलिंग पर शहर के अनुपमा चौक गए थे. इसी दौरान दोनों की नजर चौक के पास मां भवानी दुर्गा चाट ठेले पर गई. उन्होंने देखा कि ठेले वाले ने अपने ठेले में सीसीटीवी कैमरा (cctv camera) लगाया था. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर ग्राहकों को गुपचुप और चाट आदि खिला रहा था.

सम्मानित होता ठेला संचालक


ठेले में लगे सीसीटीवी में रात में भी हो सकती है लोगों की पहचान

दोनों पुलिस अधिकारियों ने खुद जाकर ठेले में लगा सीसीटीवी कैमरे का सेटअप देखा. कैमरे से बकायदा चाट ठेला और आसपास का क्षेत्र कवर हो रहा था. सीएसपी और थाना प्रभारी कोतवाली ने चाट दुकान संचालक की इस जागरूकता की तारीफ करते हुए उसे स्मृति चिह्न के तौर पर ट्रॉफी भेंट की. इस कार्य के लिए उसकी तारीफ भी की. चाट ठेला संचालक ने अपने छोटे से ठेले में हाइटेक सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है, जिससे रात के समय भी लोगों की पहचान आसानी से की जा सकती है.

लोगों को सीसीटीवी लगाने को जागरूक कर रही पुलिस

गौरतलब है कि बस्तर पुलिस "मिशन सिक्योर सिटी" (Mission Secure City) के तहत शहर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल शहर के 61 इलाकों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जा रही है. इसके अलावा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ कालोनीवासियों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details