छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में बाजार में उमड़ रही भीड़, बस्तर में कोरोना विस्फोट का खतरा - जगदलपुर की खबरें

त्योहारी सीजन के कारण बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण कोरोना विस्फोट का खतरा मंडराने लगा है.

त्योहारी सीजन में बाजार में उमड़ रही भीड़
त्योहारी सीजन में बाजार में उमड़ रही भीड़

By

Published : Aug 20, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरःबस्तर में एक बार फिर बढ़ते कोरोना (corona) के आंकड़े के बीच शहरवासी लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. त्योहार का सीजन (festival season) होने की वजह से शहर के मुख्य बाजारों में लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते खरीदारी में व्यस्त हैं. यही नहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों और फुटकर व्यापारी भी कोरोना के सारे नियमों को अनदेखी कर व्यापार कर रहे हैं, जिससे कोरोना विस्फोट (corona explosion) के खतरे से गुरेज नहीं किया जा सकता. वहीं पुलिस और निगम प्रशासन भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद भी नियमों को पालन कराने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है.

त्योहारी सीजन में बाजार में उमड़ रही भीड़


मुख्य बाजारों में निगरानी को लेकर जिला प्रशासन लापरवाह


दरसअल कोरोना मरीजों की संख्या की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के सभी व्यापारिक संस्थानों को खोलने के आदेश जारी कर दिये. इनके समय में भी छूट दी गई, लेकिन बीते कुछ सप्ताह से लगातार बस्तर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. खासकर शहरवासी इसकी चपेट में आ रहे हैं. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए शहर के 5 वार्डों को कंटेनमेंट जोन भी बनाया है, लेकिन शहर के मुख्य बाजारों को लेकर जिला प्रशासन घोर लापरवाही बरत रहा है. आलम यह है कि अब व्यापारिक संस्थाने सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को पूरी तरह से भूल चुके हैं.

रक्षाबंधन को लेकर बाजार में उमड़ रही भीड़

इधर, रक्षाबंधन को देखते हुए बड़ी संख्या में शहर के राखी मार्केट और मुख्य बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं शहर की मिठाई दुकानों में भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं. व्यापारी कोरोना से बचाव को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं न ही प्रशासन के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ही इस पर ध्यान दे रहे हैं. लिहाजा एक बार फिर कोरोना विस्फोट होने का खतरा मंडराने लगा है. वहीं इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं.

मुख्य बाजार में नहीं दिख रही प्रशासन की टीम

जिला प्रशासन का कहना है कि नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन की एक टीम को लगाया गया है, लेकिन यह टीम मुख्य बाजारों में नजर नहीं आ रही है. वहीं निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि सभी दुकानदारों को सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा गया है. अगर नियमों का पालन नहीं किये जाने की कहीं से भी शिकायत मिलती है तो वैसे लोगों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details