जगदलपुर:कोरोना वायरस के कारण बस्तर में भी होली का उत्साह फीका दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां कोरोना वायरस की वजह से होली में बाजार सूने पड़े हैं. दूसरी तरफ बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने भी होली खेलने से साफ इनकार कर दिया है. बस्तर के सांसद दीपक बैज ने भी होली नहीं खेलने की बात कहते हुए अपने सारे कार्यक्रम होली के दिन रद्द कर दिए हैं. होली मिलन समारोह में भी शामिल नहीं होने की बात कही है.
कोरोना के खौफ से होली हुई फीकी, नेताओं से लेकर आम लोगों में दहशत
कोरोना वायरस के कारण इस साल होली का पर्व 1 दिन पहले से ही फीका नजर आ रहा है. बस्तर के ही रहने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान के बाद अब बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी बयान देते हुए कहा कि वे होली में किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और न ही होली मिलन समारोह में शामिल होंगे.
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण इस साल होली का पर्व 1 दिन पहले से ही फीका नजर आ रहा है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान के बाद अब बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी बयान देते हुए कहा कि वे होली में किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और न ही होली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे.
आम से लेकर खास लोगों में यह दहशत कोरोना वायरस की वजह से है. बस्तर सांसद दीपक बैज ने लोगों से भी अपील की है कि 'होली के लिए आयोजित किसी भी बड़े आयोजन में शामिल न हों और मिलन समारोह में भी जाने से बचें'. इस दौरान अगर जाना भी पड़े तो गले लगाने और हाथ मिलाने से भी बचें. कोशिश करें कि हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन करें. बस्तर सांसद के साथ बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस साल होली से तौबा कर लिया है.