जगदलपुर में हसदेव जंगल कटाई का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद - जगदलपुर में सीएम साय
Vishnudeo Sai in Jagdalpur जगदलपुर में सीएम बनने के बाद पहली बार विष्णुदेव साय पहुंचे. यहां सीएम का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम के स्वागत में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडा और हसदेव वाला पोस्ट सोशल मीडिया में पोस्ट किया. इसके बाद 20 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया.
जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद
जगदलपुर:जीत के बाद पहली बार शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर पहुंचे. यहां सीएम के स्वागत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर सीएम का स्वागत किया. जगदलपुर एयरपोर्ट से धरमपुरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन तक सीएम साय का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.
कांग्रेस के 20 कार्यकर्ता नजरबंद:इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए काला झंडा और हसदेव से जुड़ा पोस्ट किया था. इसके बाद बस्तर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एसपी कार्यालय में नजबरंद कर दिया. इनमें शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के साथ ही स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
जगह-जगह हो रहा हसदेव का विरोध: दरअसल, इन दिनों हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई का मामला तूल पकड़ रहा है. इसे लेकर लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी को घेरने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा हसदेव को लेकर जगह-जगह आदिवासी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हसदेव में भी आंदोलन जारी है. इस आंदोलन का समर्थन कांग्रेस भी कर रही है. यही कारण है कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बार-बार बीजेपी सरकार को घेरने का काम कर रही है.
जीत के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जीत के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे. इस दौरान बस्तरवासियों ने जगदलपुर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में पारंपरिक लोक नृत्यों और पुष्प वर्षा से सीएम का भव्य स्वागत किया.सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे. इनके अलावा वन मंत्री केदार कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.