जगदलपुर: जनपद पंचायत में हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा अपने ही पार्टी के नेता और बस्तर के सांसद दीपक बैज पर फुट पडा है. सांसद दीपक बैज पर आरोप लगा रहे है कि अध्यक्ष पद के लिए सांसद ने अपनी बहन को निर्विरोध जीत दिला दी. लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करना पड़ा. जिसमे कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों की ओर से क्रॉस वोटिंग के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत हो गई. इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बस्तर सांसद के खिलाफ सोशल मीडिया में जमकर अपनी भड़ास निकाली है.
हार से नाराज कांग्रेस समर्थित उपाध्यक्ष प्रत्याशी जीशान कुरैशी समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दीपक बैज पर क्रॉस वोटिंग कराने का आरोप लगा दिया. सोशल मीडिया में लगातार सांसद के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कराने की बात लिखी जा रही है. साथ ही 2015 के जिला पंचायत चुनाव का भी जिक्र सोशल मीडिया में हो रहा है. जिसमें क्रॉस वोटिंग कराकर भाजपा के अध्यक्ष को जिताने का भी आरोप कार्यकर्ता लगा रहे हैं.