जगदलपुर: नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत के परिणाम शनिवार देर शाम घोषित किये गये और जगदलपुर नगर निगम के चौथे कार्यकाल में कांग्रेस ने एक बार फिर बाजी मारी है. अप्रत्यक्ष रूप से हुए इस बार चुनाव प्रणाली में महापौर पद पर कांग्रेस पार्षद सफिरा साहू ने बाजी मारी है. जबकि निगम सभापति पद के लिए कांग्रेस की पार्षद कविता साहू को बहुमत मिला है. वहीं बस्तर नगर पंचायत में निर्दलीय पार्षद डोमाय मौर्य ने जीत का परचम लहराया है.
जगदलपुर निगम की महापौर और निगम के सभापति के लिए हुए चुनाव में सुबह से ही कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हॉल में दोनों ही पार्टी में गहमागहमी का माहौल था. सुबह से ही कांग्रेसी पार्षदों को सुरक्षा घेरे में चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट लाया जा रहा था. महापौर के लिए दोपहर 3 बजे हुए मतदान में शहर के 48 वार्डों के पार्षदों ने वोट किया और 28 पार्षदों के वोट कांग्रेस को पड़े, जबकि 19 वोट भाजपा को पड़े और एक वोट रिजेक्ट कर दिया गया, जिसके बाद आये नतीजे में महापौर की प्रबल दावेदार सफिरा साहू ने बहुमत लाकर जीत दर्ज किया और जगदलपुर की चौथे कार्यकाल की महापौर बनी.
कांग्रेस के पार्षदों को निर्वाचित किया गया
वहीं देर शाम हुए निगम सभापति के चुनाव के लिए 48 पार्षदों के वोट में 28 वोट कांग्रेस को और 20 वोट भाजपा को पडे़ और कांग्रेस सभापति की दावेदार कविता साहू ने निगम सभापति के लिए जीत दर्ज किया. वहीं अपीलय समिति में दो भाजपा के और दो कांग्रेस के पार्षदों को निर्वाचित किया गया. इधर बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी डोमाय मौर्य ने बाजी मारी और बीजेपी की पार्षद उपाध्यक्ष बनीं.