जगदलपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव के बाद अब चित्रकोट विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. इसके लिए चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमन बेंजाम को चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है, तो वहीं सूत्रों की, मानें तो भाजपा से लच्छुराम कश्यप को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं जोगी कांग्रेस ने बोमडाराम मंडावी को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस प्रत्याशी राजमन ने भरी हुंकार पढ़ें: चित्रकोट उपचुनावः दीपक बैज की पत्नी के नाम पर बोले पुनिया, अभी प्रत्याशी तय नहीं
कांग्रेस पार्टी ने राजमन बेंजाम को चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. वहीं नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे बेंजाम ने ETV भारत से बातचीत के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हैं हुए कहा कि 'पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ताओं को चित्रकोट विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है'.
सरकार के 9 महीने विकास कार्यों पर लडेंगे लड़ाई
इस दौरान राजमन ने कहा कि 'सरकार के 9 महीने में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और टाटा कंपनी से किसानों की जमीन वापसी मुख्य मुद्दा होगा'. वहीं राजमन ने कहा कि 'जिस तरह से दंतेवाड़ा में पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी थी, चित्रकोट विधानसभा में भी पार्टी एक होकर काम करेगी'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'टिकट नहीं मिलने से किसी भी नेता में नाराजगी नहीं है'.
कांग्रेस और भाजपा में होगी कांटे की टक्कर
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कश्यप से मुकाबला होने के सवाल पर कहा कि 'किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को कमजोर नहीं कहा जा सकता. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी और वे भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को चुनावी रण के मैदान में मात दे देंगे'.
1997 से राजनीति में जुड़े हैं वेंजाम
बता दें कि 'राजमन बेंजाम 1997 से राजनीति में जुड़े और साल 2000 में बास्तानार जनपद अध्यक्ष और 2005, 2010 में बास्तानार के जनपद सदस्य थे. वर्तमान में राजमन वेंजाम बास्तानार जनपद के अध्यक्ष हैं. साथ ही ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष और DCC मेंबर भी हैं. साथ ही राजमन बेंजाम ने बीई की पढ़ाई की है.